अब रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आना कोई बड़ी बात नहीं है. आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं कि शहर के किसी इलाके में तेंदुए ने लोगों पर हमला कर दिया है. देश की राजधानी से सटे गाजियाबाद से एक बार ऐसी खबर सामने आई है जहां एक तेंदुए ने लोगों में हड़कंप मचा दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक यह तेंदुआ गाजियाबाद के लाल कुआं के पास एक फैक्ट्री में घुस गया. जिसके बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया. ऐसे में रिहायशी इलाके में तेंदुओं का आना अपने आप में हैरान कर देने वाला है कि आखिर बार-बार तेंदुए क्यों आ रहे हैं.
तेंदुआ एक फैक्ट्री के अंदर दिखा
इस तेंदुए का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ नजर आ रहा है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि तेंदुआ फैक्ट्री के अंदर घूम रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ सामने की खिड़की पर हमला कर देता है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद वहां कोई इंसान है.
यह पहला मामला नहीं है
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, कुछ महीने पहले एक तेंदुए ने गाजियाबाद कोर्ट परिसर में घुसकर तबाही मचाई थी. तेंदुए ने कई लोगों पर हमला किया था. समय-समय पर ऐसे कई वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर और इंदु प्रकाश ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को 2 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि नोएडा प्राधिकरण के विकास से प्रभावित. वह विकास को देखकर आकर्षित होता है, लेकिन रास्ता न जानने के कारण इधर-उधर चला जाता है.
Source : News Nation Bureau