New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/30/leopard-attacked45-80.jpg)
Leopard attacked( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Leopard attacked( Photo Credit : social media)
तेंदुआ (Leopard) का नाम जहन में आते ही डर सताने लगता है. क्योंकि तेंदुआ बहुत ही खतरनाक जानवर होता है. लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं. उसे देखने के बाद आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. वीडियो में एक बुजुर्ग महिला ने तेंदुए को जिस साहस से भगाया..महिला के साहस को हर कोई सैल्यूट कर रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर हजारों बार देखा जा चुका है. साथ ही लाइक्स का सिलसिला भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. खैर जो भी हो वीडियो बहुत ही रोमांचक है. जिसे देखकर आपकी भी सांसे कुछ देर के लिए थम जाएंगी. वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॅार्म पर देखा जा चुका है..
दरअसल, घटना मुंबई के आरे कॉलोनी की बताई जा रही है. इस रोमांचक वीडियो को (@Aruneel_S) नामक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.. वीडियो में आप देख सकते हैं कि 55 साल की एक बुजुर्ग महिला निर्मला देवी सिंह घर के बाहर बैठी है.. तभी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चुपके से एक तेंदुआ बुजुर्ग महिला के पास पहुंच गया और उस पर हमला कर दिया. लेकिन, महिला ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी छड़ी से उसका सामना किया और मार-मारकर तेंदुए को वहां से भगा दिया. हालांकि, इस घटना में महिला को मामूली चोटें आई हैं.. इतना ही नहीं महिला के शोर मचाने पर कुछ स्थानीय लोग मदद के लिए वहां पहुंच गए..
CCTV visuals of a leopard attack in Aarey colony..
A senior citizen woman braves off a sudden leopard attack in #Mumbai's #Aarey Colony...
Woman suffers injuries...#Leopard attacks have become frequent in Aarey Colony...few days back, a four year old boy was also attacked pic.twitter.com/Mk8xOecJst— Aruneel Sadadekar (@Aruneel_S) September 30, 2021
वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा है दादी की हिम्मत को मेरा सैल्यूट. वहीं दूसरे ने लिखा है तेंदुआ भी जानता था कि दादी को कुछ नहीं कहना है. इसलिए डरकर भाग खड़ा हुआ. बताया जा रहा है कि इलाके में पहले भी कई बार तेंदुआ देखा जा चुका है.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau