कुमार विश्वास ने Twitter पर शेयर की ये खास स्टोरी, मिल रहे हैं ऐसे Comments

कुमार विश्वास की Sheros वाली स्टोरी पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं जिससे बाद ये स्टोरी वायरल हो गई है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
कुमार विश्वास ने Twitter पर शेयर की ये खास स्टोरी, मिल रहे हैं ऐसे Comments

कुमार विश्वास( Photo Credit : फाइल फोटो)

कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने एक ऐसा वीडियो मिल रहा है जो इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल इंडियन आर्मी (India Army) की महिला डॉक्टर्स (Indian Amry Doctors) कैप्टन ललिता और कैप्टन अमनदीप ने ट्रेन में एक महिला की डिलीवरी करा दी. जिसके बाद कुमार विश्वास ने इस स्टोरी को अपने twitter है्ंडल से शेयर किया जिसके बाद ये मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुमार विश्वास ने इस स्टोरी पर Sheros लिखा है. Sheros का मतलब है- Lady Heros. इंडियन आर्मी की इन दोनों डॉक्टर्स ने हावडा एक्सप्रेस (Howrah Express) में एक महिला की डिलिवरी करा दी. दोनों महिला डॉक्टर्स इंडियन आर्मी की 172वीं मिलिट्री हॉस्पिटल से ताल्लुक रखती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये डिलिवरी प्रीमैच्योर हुई है फिर भी जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य हैं. 

Advertisment

इस पर एक ट्विटर यूजर ने Tweet कर लिखा कि अपने अपने संस्कार हैं सर! कोई बड़ा आलिम होता है तो देश जलाने कि सोचता है, ट्रेन को नर्क बना देता है और कोई अपने ज्ञान कौशल से ट्रेन को नवसृजन का अदभुत प्रयोग-स्थल बना देता है।

जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है कि Sheros शब्द नहीं इस्तेमाल करना चाहिए. 

जबकि एक अन्य यूजर ने इस ट्वीट का जवाब दिया कि शीरोज तो सिर्फ लदीदा और आयशा ही हो सकती हैं.

Source : News Nation Bureau

Viral Kumar Vishwas tweet Kumar Vishwas Social Media Sheros
      
Advertisment