Viral Video: जब कोरियन युवक ने गाया शाहरुख खान का गाना, देख लोग बोले- 'जीजा मस्त गा रहे हैं'

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के चाहने वाले सात समंदर पार भी हैं

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के चाहने वाले सात समंदर पार भी हैं

author-image
Ravi Prashant
New Update
korean young man hindi song

वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के चाहने वाले सात समंदर पार भी हैं. दुनियाभर में उनके समर्थकों के वीडियोज आते ही रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी शाहरुख खान की फिल्मों का गाना गा रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहरुख खान के जबरदस्त फैन है. इसमें सबसे हैरानी की बात यह है कि किसी भी यूरोपीय देश का समर्थक नहीं है. ये कोरियन समर्थक हैं, जो अपने गानों से लोगों के दिलों को छू रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे कि कैसे एक कोरियन हिंदी गाना गा रहा है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- हाथी को देखते ही शख्स करने लगा ऐसी हरकत, देख लोगों ने कहा- 'मारा जाएगा'

कोरियन युवक ने शाहरुख खाना का गाना गाया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को नेहा अरोड़ा नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. क्लिप में जोंगसू ली नाम के एक कोरियाई व्यक्ति को ज़ालिमा गाते हुए देखा जा सकता है. वह एक फोन में गीत के बोल देख रहें और मधुर स्वर में गा रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कोरियन युवक एकदम क्लियर हिंदी शब्दों का उच्चारण कर रहा है. ये वाकई शाहरुख के फैन होने के नाते काफी शानदार वीडियो है. ये वीडियो बताता है कि शाहरुख खान ने सिर्फ पैसा नहीं, उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया है. ये राज कभी खत्म नहीं हो सकता है.

कई लोगों ने युवक की तारीफ की
वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूज ने लिखा कि विश्वास करिए ये काफी शानदार गा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि नेहू दीदी से भी अच्छा गा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पहले सिद्धू मूसे वाले गाने ने ट्रेंड किया अब ये वाला सॉन्ग करेगा...जीजू आप बहुत फेमस होंगे. एक इंस्टा यूजर ने लिखा कि आपने गाना कहां सीखा है, हमें भी गाना सीखना है. आप काफी बेहतरीन गाते हैं. एक यूजर ने लिखा कि हमें गर्व होता है कि जब कोई विदेशी हिंदी गाना गा रहा है. वीडियो पर लगभग लोगों ने युवक की तारीफ की है. 

HIGHLIGHTS

  • कोरियन युवक ने शाहरुख खान का गाना गया
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
  • जब कोई विदेशी हिंदी गाना गा रहा है

Source : News Nation Bureau

Shah Rukh Khan
Advertisment