अचानक एक साथ आमने-सामने आए ​तीन किंग कोबरा, देखिए फिर क्या हुआ? 

वीडियो में तीन किंग कोबरा एक जगह पर रुककर एक दूसरे को देख रहे हैं. वायरल वीडियो को लोग हजारों बार देख चुके हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
kingcobra

king cobra viral video( Photo Credit : file photo)

King Cobra Ka Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. शादी समारोह, कॉमेडी, डांस और खतरनाक स्टंट के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. मगर इस बीच खतरनाक जानवरों से जुड़े वीडियो भी खूब पसंद किए जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले किंग कोबरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है.  वीडियो में तीन किंग कोबरा एक जगह पर रुककर एक दूसरे को देख रहे हैं. वे अचानक आमने-सामने आ जाते हैं. वीडियो में तीनों कोबरा शांत मुद्रा में एक साथ दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा जा चुका है. नेटिजन भी इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SACHIN AWASTHI (@helicopter_yatra_)

वायरल हो रहा वीडियो जंगल का मालूम होता है, जिसमें तीन खतरनाक किंग कोबरा का अचानक एक-दूसरे से सामना आ जाते हैं. फ्रेम में दिख रहा है कि किस तरह से कोबरा लड़ाई की मुद्रा में हैं. दस फीट के कोबरा फन उठाए दिख रहे हैं. इस पर सोशल मीडिया के यूजर्स भी खास प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ ने कहा कि यह सांपों की खास मीटिंग हो रही है. वहीं कई ने यह वीडियो देखकर हैरानी व्यक्त की है. करीब दस फीट लंबे किंग कोबरा गर्दन उठाए लड़ाई की मुद्रा में हैं, मगर किसी ने एक दूसरे पर कोई हमला नहीं किया. तीनों यूं ही एक दूसरे को घूरते नजर आए. 

Source : News Nation Bureau

Viral News newsnation king cobra viral video Viral Video King cobra
      
Advertisment