/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/20/6-21-22.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर सांप से जुड़े कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ सांप के वीडियो ऐसे होते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. आमतौर पर अगर किसी को भी अपने घर के अंदर सांप मिल जाए तो वह चौंक जाएगा. यही है ना! यदि आपको अपने स्टोररूम या छत से फुसफुसाहट की आवाजें या कुछ गड़बड़ी सुनाई दे तो क्या होगा? अगर आपकी स्टोर रूम या छत से डरावने सांप रेंगते हुए दिखें तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी? यहां हम एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी.
इस खबर को भी पढ़ें- ठेले वाले की मदद कर जोमैटो बॉय ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
नहीं देखा होगा ऐसा हैरान करने वाला वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की मेज पर खड़ी होकर एक लंबी छड़ी पकड़े हुए है. ऐसा लगता है कि वह किसी काम में व्यस्त है और वह एक कमरे की छत के खुले छेद के अंदर छड़ी को घुमा रही है. जैसे ही वह छड़ी खींचती है, वह तुरंत सांप को बाहर निकालने के लिए अपना दूसरा हाथ बढ़ाती है. जैसे ही वह अजगर का सिर पकड़ती है, दूसरा सांप भी मुंह से बाहर आ जाता है.
महिला सांप के कांटे की छड़ी को छोड़कर दूसरे अजगर को सावधानी से पकड़ लेती है. अजगर लड़की के हाथ पर लिपटा हुआ है. लेकिन, बिना घबराए, लड़की धैर्यपूर्वक मेज से नीचे उतर जाती है. जैसा कि दावा किया गया है, वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है और देश में ऐसी घटनाएं काफी आम हैं। हालाँकि, वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकी है.
Just another normal day in Australiao90 pic.twitter.com/SUCNeltwdW
— Insane Reality Leaks (@InsaneRealitys) August 17, 2023
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वाकई में ये वीडियो दिल दहला देने वाला है. एक यूजर ने लिखा कि हमने अभी तक इतना बड़ा सांप नहीं देखा था. वीडियो पर ट्विटर यूजर्स के रिप्लाई हैरान करने वाले हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप दंग हो जाएंगे.
Source : News Nation Bureau