Ordering Food From Outside (Photo Credit: Pexels)
नई दिल्ली:
Ordering Food From Outside: अक्सर लोग घर का खाना खाकर बोर होने की शिकायत करते हैं और यही वजह होती है कि लोग कुछ नया ट्राई करने के लिए घर से बाहर खाना ऑर्डर करते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो संभल जाना चाहिए. हाल ही में केरल में एक परिवार के साथ ऐसी घटना घटी है कि आप को सुन कर धक्का लग जाएगा. चौंकाने वाला मामला केरल के तिरुवनंतपुरम से आ रहा है. यहां एक परिवार को होटल से खाना ऑर्डर करने पर पैकिंग में सांप की खाल मिली है. खाने में सांप की खाल को देखकर परिवार हक्का- बक्का रह गया.
होटल की तालाबंदी
इस मामले में बवाल मचा दिया है, इस वजह से संबंधित होटल को कुछ समय के लिए बंद करवा दिया गया है. यह घटना पांच मई को घटी है. इस होटल का नाम शालीमार बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार ने होटल से खाना ऑर्डर किया था. खाने की पैकिंग भी अखबार से की गई थी. पैंकिग को खोलने पर उसमें सांप की खाल निकली. इसकी शिकायत के बाद ही होटल की तालाबंदी हो पाई.
यह भी पढ़ेंः शादी के दिन भरी सभा में ये कर बैठे दूल्हे राजा! दुल्हन को छुपाना पड़ा मुंह
जांच की तो चौंकाने वाली बातें हुई उजागर
मामले ने तूल पकड़ा तो होटल में जांच करवाई गई. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पाया कि होटल में बेहद ही खराब स्थितियों में काम हो रहा था. कचरे को भी किचन में ही रखा जाता था और तो और किचन में रोशनी की व्यवस्था में भी खामी पाई गई. होटल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.