Advertisment

Karnataka Viral Video: पहले मारी कार से टक्कर, फिर हुई 2 गुटों में 'खूनी' लड़ाई, मूवी में भी नहीं देखी होगी ऐसी फाइट!

Karnataka Street Fight: कर्नाटक के उडुपी में दो गुटों के बीच खूनी लड़ाई हुई है, जिसमें एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया. ये घटना 18 मई की बताई जा रही है. इस घटना का एक वीडियो में सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Karnataka street fight

दो गुटों में लड़ाई( Photo Credit : X/@BJP4Karnataka)

Advertisment

Karnataka Street Fight Video: कर्नाटक के उडुपी में दो गुटों के बीच खूनी लड़ाई हुई है, जिसमें एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया. ये घटना 18 मई (शनिवार) की बताई जा रही है. इस घटना का एक वीडियो में सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उन दोनों गुटों के बीच ऐसी लड़ाई होती है, जिसे आपने किसी मूवी में नहीं देखा होगा. इस झगड़े में 6 लड़के शामिल थे, जिनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार लोग फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. 

किसने शेयर किया है ये वीडियो 

एक्स (पहले ट्विटर) पर ये वीडियो @BJP4Karnataka नाम के हैंडल ने पोस्ट किया है. शेयर किया गया वीडियो (Karnataka street fight Video) एक मिनट 31 सेकंड का है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. जिस सड़क पर झगड़ा हुआ, उसके पास एक ऊंची इमारत में रहने वाले किसी शख्स ने इसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.

यहां देखें- लड़कों के बीच लड़ाई का वीडियो

वीडियो में क्या है दिखता?

वीडियो (Karnataka street fight Viral Video) में दिखाया गया है कि इस घटना में दो कारें शामिल थीं. एक कार स्पीड में पीछे मुड़कर दूसरी कार के बोनट पर टक्कर मार देता है. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई कार से काला धुआं निकलने लगता है. जल्द ही, दोनों कारों में से लोग बाहर निकले और एक-दूसरे से भिड़ गए. झगड़े के दौरान, एक कार ने डंडा पकड़े एक शख्स को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा, जहां वह घायल अवस्था में पड़ा रहा. घायल होने की वजह से वह काफी देर तक तड़पता रहा. बाद में, उसके साथी उसे अपने साथ ले गए.

क्यों हुआ था ये झगड़ा?

इस झगड़े में कम से कम छह लोग शामिल थे. इस झगड़े का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई. पता चला है कि पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है, जबकि चार अभी भी फरार हैं. पुलिस ने कहा कि फाइनेसियल डिस्पुट को लेकर ये झगड़ा हुआ था. पुलिस ने फरार लोगों की तलाश के लिए एक जांच टीम गठित कर दिया है.

Source : News Nation Bureau

Udupi Viral Video Karnataka News Karnataka street fight
Advertisment
Advertisment
Advertisment