'AK तुझे खुद पर भरोसा नहीं क्या' आपने सुना, कपिल मिश्रा ने वीडियो के जरिए केजरीवाल पर साधा निशाना

आपने 'सोनू तुझे मुझ पर भरोसा नहीं क्या' थीम पर कई पैरोडी सुन और देख चुके होंगे।

आपने 'सोनू तुझे मुझ पर भरोसा नहीं क्या' थीम पर कई पैरोडी सुन और देख चुके होंगे।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
'AK तुझे खुद पर भरोसा नहीं क्या' आपने सुना, कपिल मिश्रा ने वीडियो के जरिए केजरीवाल पर साधा निशाना

कपिल मिश्रा ने पैरोडी के जरिए केजरीवाल पर साधा निशाना (फोटो - सोशल मीडिया)

आपने 'सोनू तुझे मुझ पर भरोसा नहीं क्या' थीम पर कई पैरोडी सुन और देख चुके होंगे। अब इसी तर्ज पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर उन्हीं के पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने एक वीडियो बनाकर कथित तौर पर उनके भ्रष्टाचार पर निशाना साधा है।

Advertisment

कपिल मिश्रा वीडियो में खुद इस पैरोडी को गाते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है, 'एके तुझे खुद पर भरोसा नहीं क्या, विधानसभा से रहता तूं गोल-गोल मुंह में जमीं क्या फेवीकॉल-फेवीकॉल। घोटालों पर अपना मुंह खोल-खोल। ऐके तुझे खुद पर भरोसा नहीं क्या।'

यहां देखिए पूरा वीडियो

सोनू तुझे मुझपर भरोसा नहीं क्या वीडियो तब कॉफी चर्चित हुआ था जब रेड एफएम की आरजे ने मुंबई की खराब सड़कों को लेकर बीएमसी पर गाने के माध्यम से निशाना साधा था।

गौरतलब है कि कपिल मिश्रा को दिल्ली के जल मंत्री के पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने अपनी ही पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। कपिल मिश्रा ने चंदा समेत केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए थे। आम आदमी पार्टी ने मिश्रा पर कार्रवाई करते हुए उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

Source : News Nation Bureau

kapil mishra arvind kejriwal delhi Scam
Advertisment