एक कॉन्स्टेबल ने लिखा है 'काला चश्मा' गाना

फिल्म बार बार देखो का गाना 'काला चश्मा' पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल अमरीक सिंह शेरा ने लिखा है

author-image
kunal kaushal
New Update
एक कॉन्स्टेबल ने लिखा है 'काला चश्मा' गाना

file

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ की नई फिल्म बार बार देखो का गाना काला चश्मा आपने जरूर सुना होगा जो युवाओं में बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे की ये गाना किसी बॉलीवुड गीताकार ने नहीं बल्कि पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल अमरीक सिंह शेरा ने लिखा है।

Advertisment

अमरीक सिंह शेरा को गाने लिखने का बेहद शौख है और अब तक वो करीब 300 से ज्यादा गाने लिख चुके हैं। अमरीक सिंह से काला चश्मा गाना एक कंपनी ने सिर्फ 11 हजार रुपये में खरीदा था। अमरीक सिंह को गाने के फिल्म में इस्तेमाल होने की जानकारी तब मिली जब उनके एक दोस्त ने उन्हें गाने के बारे में बताया।

अमरीक सिंह से एक म्यूजिक कंपनी ने कई गाने लिखवाए हैं लेकिन इसके बदले उन्हें बतौर मेहनताना अब तक सिर्फ 19 हजार रुपए मिले हैं जिससे वो थोड़े दुखी भी हैं। अमरीक सिंह के मुताबिक काला चश्मा गाने के चर्चित होने के बाद उन्हें कई फिल्मों के लिए गाने लिखने का ऑफर मिला है। लेकिन अभी उन्हें फिल्म और डायरेक्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अमरीक कम पैसे मिलने के बावजूद भी गाने के हिट होने पर बेहद खुश हैं।

Source : News Nation Bureau

Baar Baar Dekho Katrina Kaif kala chasma
      
Advertisment