जूनागढ़ में यूनिवर्सिटी लैब में घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

गुजरात के जूनागढ़ के मोती बाग इलाके में स्थित जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय में आज एक तेंदुए का आतंक देखने को मिला..

गुजरात के जूनागढ़ के मोती बाग इलाके में स्थित जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय में आज एक तेंदुए का आतंक देखने को मिला..

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
leopard

leopard( Photo Credit : social media)

गुजरात के जूनागढ़ के मोती बाग इलाके में स्थित जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय में आज एक तेंदुए का आतंक देखने को मिला.. तेंदुआ किसी तरह विश्वविद्यालय की जैव-ऊर्जा प्रयोगशाला के भीतर दाखिल हो गया, जिससे हड़कंप मच गया. छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा के मद्देनजर फौरन प्रयोगशाला को बंद कर दिया गया. तेंदुए की घुसपैठ की इत्तला मिलते ही वन अधिकारी अलर्ट  हो गए, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को विश्वविद्यालय परिसर से सुरक्षित बचा लिया गया...

Advertisment

गौरतलब है कि, ये घटना आज सुबह करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है. जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग फौरन हरकत में आया और मौके पर पहुंचा. इसके बाद घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद, तेंदुए को शांत कराया गया और पिंजरे में कैद कर लिया गया. वहीं, अधिकारियों ने उसे आगे के अवलोकन के लिए शहर के सक्करबाग चिड़ियाघर में सुरक्षित रूप से पहुंचा दिया है.

बता दें कि, जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय मोती बाग इलाके में स्थित है. यहां पहले भी कई बार तेंदुए के नजर आने की खबरें हैं. हालिया हादसा सुबह 8:30 बजे के आसपास का है, जब एकाएक तेंदुआ जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय में दाखिल हो गया. इसकी खबर मिलते ही, मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों में चीख-पुकार होने लगी. 

तेंदुआ भी डर गया, लिहाजा वो और ज्यादा खतनाक हरकते  करने लगा. इसके बाद वन विभाग की टीम को इसकी इत्तला दी गई. मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और तेंदुए को पिंजरे में डाला और मौके पर से उसे सुरक्षित वापस ले जाया गया.

Source : News Nation Bureau

Junagadh agricultural university
Advertisment