/newsnation/media/post_attachments/images/2021/04/23/coronan-84.jpg)
Jharkhand Coronavirus ( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
देशभर में कोरोनावायरस से हाहाकार मचा हुआ है. हर दिन कोरोना से स्थिति बेकाबू होती जा रही है. भारत में कोरोना के मामलों का हर रोज एक नया रिकॉर्ड बन रहा है. वहीं झारखंड के धनबाद में कोरोना काल बना हुआ है.
Jharkhand Coronavirus ( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)
देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से हाहाकार मचा हुआ है. हर दिन कोरोना से स्थिति बेकाबू होती जा रही है. भारत में कोरोना के मामलों का हर रोज एक नया रिकॉर्ड बन रहा है. वहीं झारखंड के धनबाद में कोरोना काल बना हुआ है. बीते कुछ दिनों में शहर से ऐसी भयावह तस्वीर सामने आ रही है कि हर कोई कोरोना के हालात को लेकर चिंतित हैं. जिले में कोरोना तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. यहां हालात इतने खराब हो चुके है कि अर्थी का सामान लेने के लिए लोगों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है.
और पढ़ें: झारखंड में भी 22 से 29 अप्रैल तक लगा लॉकडाउन
कोरोना काल में अर्थी का सामान बेचने वालों की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग हीरापुर हटिया रोड बांस से बनी अर्थी लेने पहुंच रहे है. अर्थी बेचने वाले दुकानदारों के मुताबिक, वो लोग पीढ़ियों से बांस बेचने का काम करते आ रहे हैं. महीने में एक या दो व्यक्ति उनके पास अर्थी के लिए बांस लेने आते थे. लेकिन बीते करीब 20 दिनों से आलम यह है कि हर दिन 10 से 15 लोग बांस से बनी अर्थी लेने पहुंच रहे हैं. ये सब देखकर उनकी आंखो से दर्द छलक पड़ता है. रोज लोग सुबह से लेकर शाम तक अंतिम यात्रा के लिए बांस से तैयार की गई अर्थी लेने आ रहे हैं.
बता दें कि शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुल 3,32,730 कोविड मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा, भारत में शुक्रवार को 2,263 लोगों की सबसे अधिक मौतों के साथ लगातार तीसरे दिन 2,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई. नये मौत के आंकड़ों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,86,920 हो गई है. गुरुवार को भारत में 3,14,835 कोविड -19 नए मामलों और 2,104 मौतों की सूचना दी थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 17,40,550 नमूनों का टेस्ट किया गया है. देश में अब तक कुल 27,44,45,653 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान कुल 31,47,782 लोगों को टीका लगाया गया, इसी के साथ वैक्सीनेशन की कुल संख्या 13,54,78,420 हो गई है.