New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/25/collage-maker-25-oct-2022-0817-am-72.jpg)
RRR Viral Video( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
RRR Viral Video( Photo Credit : Social Media)
RRR Viral Video: हर देश की अपनी अलग संस्कृति और तौर- तरीके होते हैं. वहीं फिल्में ही अनोखी सभ्यता और संस्कृति को दिखाने का माध्यम बनती हैं. किसी देश की फिल्म को जब दूसरे देश में रिलीज किया जाता है तो कई बार ऐसा होता है कि दूसरे देश के लोगों को भी यह भा जाता है. बात जब भारत की हो तो इस बात से शायद ही कोई अनजान होगा कि भारतीय फिल्मों को अक्सर विदेशियों द्वारा खूब पसंद किया जाता रहा है. चाहे बात एसआरके की हो या साउथ स्टार्स की लगभग हर भारतीय फिल्म विदेशियों पर अपना जादू चला ही देती है.
कई बार तो विदेशी भी भारतीय फिल्मों के इतने दीवाने हो जाते हैं कि वे भारतीय गानों पर गाने- नाचने भी लगते हैं. ऐसा ही एक नया वीडियो आपको भारतीय होने पर गर्व महसूस करवा सकता है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो जापानी युवक- युवती बीच सड़क पर नाचते दिख रहे हैं. उनमें खासा जोश और उत्साह दिख रहा है. खास बात ये कि इन दोनों ही विदेशियों के पैर भारतीय फिल्म आरआरआर के पॉपुलर म्यूजिक ट्रैक पर थिरक रहे हैं.
आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
After the interview with @AlwaysRamCharan @tarak9999 @ssrajamouli, for #RRR release in Japan,
we got so excited and made another video on the way back home😂@RRRMovie @RRR_twinmovie
#NaatuNaatu #RRRInJapanThank you @kaketaku85 for always having my back! pic.twitter.com/bOzax8TNcu
— まよ🇮🇳日印つなぐインフルエンサー (@MayoLoveIndia) October 20, 2022
ये भी देखेंः Man Burning Rocket By Cigarette: सुलगती सिगरेट से उड़ा रहा रॉकेट, दंग कर रहा शख्स का टैलेंट
भारतीय फिल्म ट्रिपल आर का सर चढ़ रहा खुमार
दरअसल भारतीय फिल्म ट्रिपल आर जापान में हाल ही में रिलीज हुई है. एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म को जापान में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अच्छी बात ये है कि इस फिल्म को इतना पसंद किया जा रहा है कि इससे जुड़े वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. नए वीडियो में वायरल हो रहे वीडियो में फिल्म के पॉपुलर गाने नातू- नातू पर जापानी युवक- युवती बेहतरीन डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 58 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
Source : News Nation Bureau