/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/23/FarooqAbdullahs-51-5-16.jpg)
former cm Farooq Abdullah (फाइल फोटो)
अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला का एक नया रुप सामने आया हैं. दरअसल, फारूक अबदुल्ला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक गाने पर मस्त मगन होकर नाचते नजर आ रहे हैं. एनसी प्रमुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे फारुख अब्दुल्ला एक नौजवान लड़के के साथ ताल से ताल मिलाते हुए दिख रहे है.
एक समारोह में मस्त मगन होकर नाचते नजर आए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला.#viralvideopic.twitter.com/twhGIyZ3ED
— News State (@NewsStateHindi) June 23, 2019
गौरतलब हैं कि इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम का ऐसा वीडियो सामने आ चुका है. लोकसभा चुनाव 2019 में श्रीनगर लोकसभा सीट से जीत के बाद एनसी ऑफिस में जश्न का आयोजन किया गया था. इस दौरान फारूक अपने कार्यकर्ताओं के साथ नाचते नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेंगे फारुख अबदुल्ला, NC ने कांग्रेस के साथ तोड़ा गठबंधन
बता दें कि इस चुनाव में फारुख अब्दुल्ला ने 70 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. वहीं इस बार वह चौथी बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं.