New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/01/ivankatrump-99.jpg)
इवांका ट्रंप( Photo Credit : ट्विटर)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इवांका ट्रंप( Photo Credit : ट्विटर)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की बेटी इवांका ट्रंप (Ivanka Trump)भले ही अमेरिकी लौट चुकी हैं. फिर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. ताजमहल में ली गई इवांका ट्रंप की तस्वीर के साथ कई मीम्स बन रहे हैं. खुद इवांका भी इस मीम्स को देखकर हैरान और खुश दोनों हैं. मीम्स बनाने वालों में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का नाम भी शामिल है.
दिलजीत दोसांझ ने इवांका के साथ एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, 'इवांका पीछे ही पड़ गई थीं और कह रही थीं कि ताजमहल देखने जाना है. मैं फिर लेकर गया और क्या करता?.'
जिस पर इवांका ट्रंप ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मुझे शानदार ताजमहल पर ले जाने के लिए धन्यवाद. यह एक ऐसा अनुभव था, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा.'
Thank you for taking me to the spectacular Taj Mahal, @diljitdosanjh! 😉
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) March 1, 2020
It was an experience I will never forget! https://t.co/VgqFuYBRIg
वहीं, एक दूसरे ट्विटर यूजर के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए इवांका ट्रंप ने लिखा, 'मैं भारतीय लोगों की गर्मजोशी की सराहना करता हूं. मैंने कई नए दोस्त बनाए.'
I appreciate the warmth of the Indian people.
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) March 1, 2020
...I made many new friends!!! https://t.co/MXz5PkapBg
इसे भी पढ़ें:भारत दौरे पर मेलानिया ने पहना हार्वे पियरे, इवांका ने पहनी पुरानी ड्रेस
साल 2017 में भी इवांका आ चुकी हैं भारत
बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और दामाद के साथ भारत आए थे. इस दौरान सबने ताजमहल का दीदार भी किया. ताजमहल से सब बेहद प्रभावित हुए. इवांका ने ताजमहल देखने के बाद कहा कि ताजमहल की भव्यता और सुंदरता विस्मयकारी है. इससे पहले भी इवांका भारत आ चुकी हैं. साल 2017 में वो हैदराबाद में ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट में शिरकत करने भारत आई थीं.