/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/23/15-R-45-52.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं. ऐसे कई वीडियो हैं जो अपने आप में चौंकाने वाले हैं. कुछ वीडियो को देखकर यकीन ही नहीं होता कि क्या सच में ऐसा हो सकता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि दुल्हन ने बहुत सही काम किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने जयमाला स्टेज पर है.
जयमाला स्टेज पर दुल्हन ने दुल्हे को मारा थप्पड़
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जयमाला कार्यक्रम चल रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा अपनी दुल्हन को जयमाला पहनाने के लिए आगे बढ़ता है लेकिन दूल्हे को क्या पता कि उसके साथ कुछ ऐसा होने वाला है. डियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे के दोस्त अपने दोस्त को चीयर्स कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन को वरमाला पहनाता है, दुल्हन दूल्हे को थप्पड़ मार देती है. थप्पड़ मारने के बाद दुल्हन वहां से चली जाती है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि दूल्हा नशे में था, जिससे दुल्हन नाराज हो गई और वहां से चली गई.
ये भी पढ़ें- आख़िर क्या रही होगी मजबूरी...ट्रैफिक के बीच युवती करने लगी डांस, देखें वीडियो
वीडियो को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि दुल्हन ने सही किया है. अगर वह आज इस तरह का एक्शन नहीं लेती तो भविष्य में उसे परेशानी का सामना करना पड़ता. एक यूजर ने लिखा कि महिला को सलाम, ऐसे शराब पीने की आदत टूट जाएगी. एक यूजर ने लिखा कि दूल्हे से गलती हो गई, उसे उस दिन शराब क्यों पीनी पड़ी? उन्होंने खुद अपनी बेइज्जती करवाई है. एक यूजर ने लिखा कि स्टेज पर दुल्हन को मारने की जरूरत नहीं थी और मामला ठीक से सुलझ सकता था. वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं हैरान करने वाली हैं. एक यूजर ने लिखा कि महिला ने आज जो किया है, उसने अपनी जिंदगी बचा लिया है.
Kalesh b/w Bride and Groom on Stage over bride smells alcohol from his mouth
pic.twitter.com/tRVfcrYy2B— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 22, 2023
Source :