/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/06/viral-video-3-45.jpg)
viral video ( Photo Credit : social media)
टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद, हर क्रिकेट फैंस का सपना इंडियन टीम के खिलाड़ियों से मिलना है. मुंबई में हुए विजय जुलूस को याद करिए, जहां तीन लाख से ज्यादा फैंस टीम के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए वहां मौजूद थे. लेकिन इंडियन टीम के एक फैंस की किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया, जो उसने कभी सोचा भी नहीं था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंटेंट क्रिएटर सारा हुसैन, जो अपने भोजन से संबंधित वीडियो के लिए जानी जाती हैं, दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिया टीम से मुलाकात की. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में सारा को क्रिकेटरों का उत्साहवर्धन करते देखा जा सकता है.
न सिर्फ इतना, बल्कि वह कुछ क्रिकेटरों को हाई-फाइव देने में भी कामयाब रहीं. वीडियो में वह सूर्यकुमार यादव को देख कर, “सर क्या कैच पकड़ा आपने” कहती हुई भी नजर आ रही हैं. उन्होंने भी सारा के जवाब में शुक्रिया कहा, वहीं वीडियो के आखिर में वह क्रिकेटरों को ले जाने वाली बस के सामने हाथ हिलाते नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सारा हुसैन ने लिखा, ''अगर आप उसी समय और जगह पर एयरपोर्ट पर हों जहां भारतीय क्रिकेट टीम है? हमारे चैंपियनों का वापस स्वागत करना एक अलग ही अहसास है.” 4 जुलाई को शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 24 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
टिप्पणियों के बीच, कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि, यह बैठक कोई संयोग नहीं बल्कि एक योजनाबद्ध कार्यक्रम था. किसी ने सवाल किया कि जब वह एयरपोर्ट पर थीं, तो वह टीम इंडिया की जर्सी में कैसे तैयार हो सकती थीं. इस पर सारा हुसैन ने कहा, "एयरपोर्ट आज मुफ्त टी-शर्ट बांट रहा था."
एक अन्य व्यक्ति ने सवाल किया कि, कड़ी सुरक्षा के बावजूद उसे क्रिकेटरों के इतने करीब रहने की अनुमति कैसे दी गई और तथ्य यह है कि सुरक्षा कर्मचारियों के अलावा केवल कुछ ही लोग वहां थे. इस बात को सामने रखते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, “यह योजनाबद्ध है. देखिए एक तरफ लोग उनके स्वागत के लिए लाइन में खड़े हैं. ऐसा लगता है जैसे वह भी उनमें से एक है.”
कई अन्य लोग उसे "भारत की सबसे भाग्यशाली लड़की" और "भगवान की पसंदीदा बच्ची" मानते थे. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "अगर विराट कोहली मेरे इतने करीब होते तो मैं बेहोश हो जाता." किसी और ने कहा, "भाई 1.4 अरब भारतीयों का सपना पूरा हुआ." एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "अब कुछ लोग ऐसे हैं जो भगवान के पसंदीदा हैं, यहाँ उसके लिए एक उदाहरण है."
Source : News Nation Bureau