Viral Video: चोटिल पैर... ज़ख्मी बदन... गुजरात की सड़कों पर मजदूरी कर रहा मासूम

अहमदाबाद के एक ट्रैफिक सिग्नल पर एक बच्चा की-चेन बेच रहा है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसपर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं...

अहमदाबाद के एक ट्रैफिक सिग्नल पर एक बच्चा की-चेन बेच रहा है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसपर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
PC            13

viral-video( Photo Credit : news nation)

चोटिल मासूम का ये वीडियो रोने पर मजबूर कर देगा! खबर अहमदाबाद की है, जहां एक ट्रैफिक सिग्नल के करीब फुटपाथ पर बैठा ज़ख्मी मासूम की-चेन बेच रहा है. आसपास से गुजर रही गाड़ियां सिग्नल पर कुछ देर ठहरती, उसे एक नजर देखती और फिर आगे बढ़ जाती. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चोटिल पैर के बावजूद भी बच्चा हर गाड़ी पर जा-जा कर की-चेन बेचने की कोशिश कर रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को इस मासूम की चिंता सताने लगी है... 

Advertisment

दिल दहला देने वाला वीडियो

हमारे देश की सड़कों पर आपने कई बार मासूम बच्चों को अपनी आजीविका चलाने के लिए मेहनत-मजदूरी करते देखा होगा, कई बार ये मासूम भीख मांगते भी नजर आते हैं. मगर हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद से एक चोटिल मासूम का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा, जिसका दाहिना पैर चोटिल है वो सड़कों पर अपना सामान बेच रहा है. उसके चेहरे से झलकती मासूमियत को देख हर कोई परेशान है... आखिर किस्मत का ये कैसे सुलूक है... एक बार खुद भी इस वीडियो को देखें...

सोशल मीडिया यूजर्स परेशान

इस दर्दभरी वीडियो को बीती 7 जून को साक्षी नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट @sj.artsylens पर शेयर किया है. इस वीडियो को खबर बनाने तक 7.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में मासूम की मजबूरी साफ तौर पर पेश हो रही है. गौर करें तो दिखेगा कि इस बच्चे का दाहिना पैर घायल है, जिसे उसने कपड़े और प्लास्टिक से लपेट रखा है. बता दें कि इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी परेशान हैं, इस वीडियो पर वे अपनी-अपनी अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वो पूछ रहे हैं कि क्या वो इस बच्चे के लिए कुछ कर सकते हैं?

Source : News Nation Bureau

gujrat viral video street kid boy selling keychains Gujarat boy Gujarat traffic signal traffic signal Little boy selling keychain
Advertisment