New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/09/43-indigo.jpg)
इंडिगो स्टाफ ने की यात्री से मारपीट (फाइल)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इंडिगो स्टाफ ने की यात्री से मारपीट (फाइल)
इंडिगो एयरलाइन्स में सफर कर रहे यात्री के साथ इंडिगो के ही स्टाफ की मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद एक ओर तो इंडिगो की काफी आलोचना हो रही है। वहीं दूसरी ओर ट्विटराती भी कंपनी के खूब मजे ले रहे हैं।
दरअसल ट्विटर पर एक रोहित चौबे नाम के यूजर ने इंडिगो को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था। यात्री ने इस ट्वीट में लिखा, 'इंडिगो मुझे कल मुंबई-दिल्ली फ्लाईट के लिए आपकी मदद की जरुरत है, कृपया जवाब दें।'
इस ट्वीट पर इंडिगो ने रिप्लाई किया और पूछा कि वह किस तरह उसकी मदद कर सकते हैं। इसके बाद रोहित ने जो रिप्लाई किया वह पूरे इंटरनेट पर छा गया है। इस रिप्लाई की वजह से रोहित का ट्वीट वायरल हो रहा है।
My boss is travelling by 15.00 pm flight to Delhi .. ' जैसे ही वो उतरे, कूट देना साले को । ' thanks :)#thokoindigo
— rohit (@rohitchoube) November 8, 2017
और पढ़ें: इंडिगो स्टाफ ने की यात्री से मारपीट, कंपनी ने मांगी माफी
रोहित ने रिप्लाई में लिखा, 'मेरे बॉस 3 बजे की फ्लाईट से दिल्ली के लिए यात्रा कर रहे हैं, जैसे ही वो उतरे, कूट देना #@#@#। धन्यवाद।'
इस पर पूरे ट्विटराती एक्टिव हो गए और इस सभी सोशल साइट्स पर यह ट्वीट वायरल हो गया। फेसबुक पर इसके जोक्स भी बनाकर शेयर किए जा रहे हैं।
बता दें कि 7 नवंबर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें इंडिगो के स्टाफ ने एक अधेड़ उम्र के यात्री के साथ पहले बदतमीजी की फिर उसके साथ मारपीट की थी। जिसकी वजह से एयर इंडिया ने भी इंडिगो पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था।
और पढ़ें: इंडिगो मामले में अशोक गजपति राजू ने मांगी डीजीसीए से रिपोर्ट
Source : News Nation Bureau