New Year Eve पर भारतीय व्हाट्सएप यूजर्स ने भेजे 20 अरब मैसेज

भारत में व्हाट्सएप के 40 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं. विश्वभर की बात करें तो रिकॉर्ड बनाते हुए 100 अरब संदेश लोगों ने निजी मैसेजिंग एप के माध्यम से भेजे.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
New Year  Eve पर भारतीय व्हाट्सएप यूजर्स ने भेजे 20 अरब मैसेज

WhatsApp( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप (WhatsApp) ने खुलासा किया है कि नववर्ष की पूर्व संध्या (New Year's Eve) पर अकेले भारत में मैसेजिंग एप के माध्यम से 20 अरब से अधिक मैसेजेस भेजे गए थे. भारत में व्हाट्सएप के 40 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं. विश्वभर की बात करें तो रिकॉर्ड बनाते हुए 100 अरब संदेश लोगों ने निजी मैसेजिंग एप के माध्यम से भेजे. व्हाट्सएप के 10 सालों के इतिहास में 31 दिसंबर, 2019 को एक दिन में सबसे अधिक संदेश भेजे गए.

Advertisment

ये भी पढ़ें: 31 दिसंबर के बाद इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, चेक करें लिस्ट

व्हाट्सएप के डेटा के अनुसार, भेजे गए कुल 100 अरब संदेशों में से 12 अरब सिर्फ तस्वीरें थीं. इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि 31 दिसंबर को लोगों ने बड़ी संख्या में अपने नाते-रिश्तेदारों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी.

2019 के दौरान दुनिया भर में व्हाट्सएप यूजर्स के शीर्ष पांच सबसे लोकप्रिय फीचर टेक्स्ट मैसेजिंग, स्टेटस, पिक्चर मैसेजिंग, कॉलिंग और वॉयस नोट्स रहे.

Source : IANS

messaging app Social Media New Year s Eve Indians WhatsApp Whatsapp Messages
      
Advertisment