/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/28/indian-aunties-31.jpg)
आंटियों ने दिखाया गजब का डांस( Photo Credit : Social Media)
अगर आप सोशल मीडिया यूजर हैं और रील्स देखना पसंद करते हैं तो आपको ये तो जरूर पता होगा कि फिलहाल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का सॉन्ग 'काला चश्मा' (Katrina Kaif kala chashma) ट्रेंड कर रहा है. जिस पर लोग अपने-अपने अंदाज में वीडियो बना रहे हैं. इस तरह की कई वीडियो (viral video) क्लिप्स इंटरनेट पर वायरल हो रहीं हैं. लेकिन फिलहाल हम लेटेस्ट वीडियो पर बात करने वाले हैं. जिसमें आंटियों (Aunties on Kala Chashma) का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है. उनकी इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
आपको बता दें कि ये वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram video) से वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि पहले आंटियां गाने की धुन पर मटक रही होतीं हैं. फिर उनमें से एक आंटी आगे आती हैं और घुटनों के बल बैठकर स्टेप करती हैं. उनकी इस वीडियो पर हजारों लाइक्स आ गए हैं. जहां कुछ लोगों ने उन पर नेगेटिव कमेंट्स (Users reactions on Aunties Kala Chashma) किए हैं. जबकि कई लोगों ने आंटियों की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, 'आंटियों ने आग लगा दी'. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'बहुत खूब आंटियां'. इस तरह के कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
गौरतलब है कि ये सॉन्ग एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Kala Chashma) की मूवी 'बार बार देखो' (Katrina Kaif baar baar dekho) से वायरल हो रहा है. जिसमें कैट ने गजब का डांस किया था. लेकिन फिलहाल ये इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिस पर लोग रील्स बना रहे हैं. 2016 में आई इस फिल्म में कैटरीना के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा, नित्या मेहरा, सायनी गुप्ता, रजित कपूर लीड रोल (Baar Baar Dekho starcast) में थे. दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आयी थी.