New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/06/ms-dhoni-twitter-100.jpg)
महेंद्र सिंह धोनी की जूता पॉलिश करते हुए वायरल हुई फोटो
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
महेंद्र सिंह धोनी की जूता पॉलिश करते हुए वायरल हुई फोटो
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय जम्मू कश्मीर में सेना की ड्यूटी पर हैं. वहां वह सेना की ड्यूटी के साथ-साथ लोगों का दिल जीतने वाले काम भी कर रहे हैं. कश्मीर में धोनी का रोजाना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कभी वह टेरिटोरियल आर्मी के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आते हैं तो कभी जूता पॉलिश करते नजर आते हैं. जूता पॉलिश करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर ने सोशल मीडिया का दिल जीत लिया.
This Man ❤️❤️❤️
True Idol 🙏🙏#MSDhoni pic.twitter.com/9uHLoG72nZ— रोहित WAR (@WAR_TheYudhh) August 5, 2019
धोनी के फैंस जमकर उनकी ये तस्वीर शेयर कर रहे हैं. आलम ये है कि जूता पॉलिश करते हुए धोनी की तस्वीर सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, ट्विटर से होते हुए अब वॉट्सऐप तक भी पहुंच चुकी है. लेकिन अब उनका ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs WI, Dream 11: भारत के इस खिलाड़ी पर लग रहा सबसे बड़ा दांव, टीम बनाने से पहले यहां डालें एक नजर
महेंद्र सिंह धोनी द्वारा गाया हुआ ये गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में धोनी सेना की वर्दी पहनते नजर आ रहे हैं और साथ ही मुकेश द्वारा गाए गए- 'मैं पल दो पल का शायर हूं' गाना गाते नजर आ रहे हैं. धोनी ने टेरिटोरियल आर्मी में काम करने के लिए क्रिकेट से दो महीने का आराम ले रखा है. उन्होंने 31 जुलाई को ड्यूटी संभाली थी और वे 15 अगस्त तक अपनी बटालियन के साथ रहेंगे.
Is there anything he can't do?#MSDhoni pic.twitter.com/bnj4njh7FP
— InUth (@InUthdotcom) August 5, 2019
2011 में सेना से जुड़ने वाले धोनी ट्रेनिंग कैंप में सेना के विमान से पांच पैराशूट जंप लगाकर क्वालिफाइड पैराट्रूपर भी बन गए थे. इस दौरान पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी की जिम्मेदारी उन पर होगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो