Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसा बीतने वाला आपका आज का दिन, वीडियो में जानें अपने समस्याओं का हल
स्वामी विवेकानंद की 123वीं पुण्यतिथि, पीएम मोदी ने किया नमन, बोले- उनके विचार हमारे लिए मार्गदर्शक
Train Cancel: रेलवे ने सावन से पहले कैंसिल कर दी इतनी सारी ट्रेेनें, अयोध्या जाने वाली ट्रेन भी रद्द
शुभमन गिल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, अब वायरल हो रहा है ये पुराना ट्वीट
पीवी सिंधु: जिनका मैच देखने के लिए पूरा देश ठहर गया था
Metro In Dino: कार्तिक आर्यन से लेकर विद्या बालन तक, 'मेट्रो इन दिनों' की स्क्रीनिंग पर लगा सेलेब्स का तांता
देवशयनी एकादशी: विष्णु जी करेंगे विश्राम, शिव संभालेंगे सृष्टि का कार्यभार!
Burqa BAN: सिर्फ कजाकिस्तान ही नहीं इन मुस्लिम देशों में बैन है बुर्का, पढ़ें पूरी लिस्ट
त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय प्रवासियों की छठी पीढ़ी को दिए जाएंगे ओसीआई कार्ड: पीएम मोदी

संस्कारी ब्रिगेड के निशाने पर मिताली, ड्रेस को लेकर हो रही ट्रोल

हाल ही में ट्रोलर्स के निशाने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज आ गई हैं जिन्होनें विश्व कप में दो बार भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाया है।

हाल ही में ट्रोलर्स के निशाने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज आ गई हैं जिन्होनें विश्व कप में दो बार भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
संस्कारी ब्रिगेड के निशाने पर मिताली, ड्रेस को लेकर हो रही ट्रोल

फोटो सोर्स- ट्विटर/मिताली राज

सोशल मीडिया पर आए दिन संस्कारी ब्रिगेड कभी किसी सेलिब्रिटी, किसी क्रिकेटर या किसी एक्ट्रेस को संस्कारों का ज्ञान देकर ट्रोल करते रहते हैं। हाल ही में ट्रोलर्स के निशाने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज आ गई हैं जिन्होनें विश्व कप में दो बार भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाया है।

Advertisment

मिताली को उनकी ड्रेस के लिये ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, मिताली ने ट्विटर पर अपनी फ्रेंड्स के साथ एक सेल्फी शेयर की। इसके बाद कुछ यूजर्स ने उनके कपड़े को आपत्तिजनक बताया। यही नहीं, कुछ ट्रोलर्स ने तो फोटो हटाने की भी सलाह दे डाली।

यह भी पढ़ें: केरल: 'मुर्दा महिला' का शव रखा मर्च्युरी में, 1 घंटे बाद हो गई अचानक जिंदा

मिताली ने महिला वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट का रिकॉर्ड तोड़ सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी। 

 गौरतलब है कि जितने लोगों ने मिताली को उनकी ड्रेस के लिए ट्रोल किया है, उससे ज्यादा यूजर्स ने मिताली के कपड़े पहनने की उनकी मर्जी का सम्‍मान करने की बात भी कही है।

यह भी पढ़ें: क्या चीन ने डोकलाम विवाद सुलझाने के लिए भारत को लोन दिया?

Source : News Nation Bureau

Mithali Raj Indian women cricket team twitter troll
      
Advertisment