/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/01/viral-video-21.jpg)
वीडियो से ली गई तस्वीर
उत्तर भारत में शादी का मौसम आने वाला है. सोशल मीडिया पर आपको अलग-अलग वेडिंग की तस्वीर और वीडियो देखने को मिलेगी. हालांकि देश के कई हिस्सों जीवनसाथी बनाने का सिलसिला पूरे साल चलता रहता है. सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अजीबो-गरीब हरकत करता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो केरल का है.
इसे भी पढ़ें:Viral Video: 500 ले ले, लेकिन मुझे पहले लैंड करा दे, वीडियो देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
इस वीडियो में दूल्हे साहब नेवी की वर्दी में नजर आ रहे हैं. वहीं बगल में गोल्डेन साड़ी पहने दुल्हन नजर आ रही हैं. उन्हें सलामी दी जा रही हैं. यहां तक तो ठीक था. लेकिन अचानक दूल्हे राजा जॉगिंग करने लगते हैं. इसके बाद वो अपनी दुल्हन को लेकर आगे बढ़ते हैं और फिर रुकते हैं और अपनी दुल्हन को हग करते हैं. आप भी देखिए पहले यह वीडियो इसके बाद दूसरे वीडियो के बारे में बताएंगे.
@sandythapar Sir, this is the first part I guess. #wedding#indiannavy#India#Keralapic.twitter.com/RIDxYFpBzK
— Binosh Alex Bruce (@binosh) August 29, 2019
दुल्हन को हग करने के बाद दूल्हे राजा अचानक नीचे लेट जाते हैं और पुशअप करने लगते हैं. दुल्हन के चेहरे में भी मुस्कान तैर जाती है. फिर दूल्हा उठता है और अपनी दुल्हन को गोद में उठा लेते हैं. आप भी देखिए ये दूसरा वीडियो.
Course mates and colleagues having fun on your wedding ! pic.twitter.com/7k0coCJqzJ
— Sandy Thapar (veteran) (@sandythapar) August 28, 2019
इस वीडियो को देख कर ऐसा लगता है कि दूल्हा नेवी का ऑफिसर है और नेवी के सारे कमांड्स फॉलो करता है. अब दूल्हा नेवी का है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं किया जा सकता है और इस तरह की वेडिंग क्यों की इसकी भी जानकारी नहीं है.
और पढ़ें:सेना की महिला जवानों की ताकत देख दंग रह जाएंगे आप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
लेकिन बता दें कि नेवी में यह एक परंपरा होती है. इसे Naval Arch Of Sabers Ceremony कहा जाता है. सोशल मीडिया पर इस विडियो की काफी सराहना हो रही है. लोगों को यह विडियो काफी पसंद आ रहा है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो