/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/19/57-PAK.jpg)
सेना के जवान जिन्होंने सुनायी कविता
'पाकिस्तान कान खोलकर सुन ले
मत करना हमसे हिम्मत टकराने की
वरना विश्व के मानचित्र पर तेरा नामो निशान नहीं होगा
कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा..'
यहां सुनिए कविता
A brave message from our forces to cowards after #UriAttackspic.twitter.com/wUqOW1zt2R
— Bobby Deol 📱 (@thebobbydeoll) September 19, 2016
कविता की ये चंद पंक्तियां पढ़कर आपको अंदाजा हो गया होगा कि रविवार को जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आंतकी हमले और उसमें पाकिस्तानी की संलिप्तता पर भारतीय सेना के जवानों में किस कदर गुस्सा है। इसी गुस्से को जाहिर करने के लिए और पाकिस्तान को सावधान करने के लिये हमारे जवानों ने शब्दों को पिरोकर एक कविता का सहारा लिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस जवान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
धारा हर मोड़ बदलकर लाहौर से गुजरेगी गंगा
इस्लामाबाद की छाती पर लहराएगा भारत का झंडा
रावलपिंडी से करांची तक सबकुछ गर्त हो जाएगा
सिंधु नदी के आर-पार पूरा भारत हो जाएगा
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और पाकिस्तान के नापाक मंसूबों से लड़ रहे जवानों की हौसला आफजाई के लिए ये कविता पाठ सैनिकों ने एक बस में ड्यूटी पर जाते हुए सामूहिक रूप से किया।