पाक PM इमरान खान के ड्राइवर ने की सऊदी की रईस महिला व्यापारी से शादी! (Photo Credit: सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) के ड्राइवर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि इमरान खान के ड्राइवर ने सऊदी अरब की एक अमीर महिला व्यापारी (Arab Women Businessman) से शादी (Marriage) कर ली है. सोशल मीडिया पर यह वीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
कुछ लोग इस वीडियो को सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं तो कुछ इसे फेक वीडियो बता रहे हैं. हालांकि वीडियो पर इमरान खान को लेकर भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो सऊदी अरब की किसी और शादी का है.
Sahoo Bint Abdullah Al-Mahboub, Businesswoman whose wealth is estimated at 8 billion$. She owns residential properties and hotels a lot in Mecca and Medina, as well as towers in France and others. She marries her Pakistani driver. pic.twitter.com/tQ9PFzHXN3
— Imran (@hassanjutt25) January 1, 2021
महिला सऊदी की सबसे अमीर व्यापारी
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दावा किया जा रहा है कि महिला सऊदी की सबसे अमीर व्यापारी साहू बिंत अब्दुल्लाह अल महबूब है. साहू बेशुमार संपत्ति की मालिक है. उसके पास मक्का और मदीना के साथ-साथ फ्रांस और दूसरे देशों में होटलों समेत कई संपत्ति हैं. उनकी कुल संपत्ति 8 अरब डॉलर की बताई जा रही है. महिला के साथ वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है, उस पर दावा किया जा रहा है कि वह पाकिस्तानी मूल का एक ड्राइवर है. हालांकि इस वीडियो की सच्चाई क्या है इसका अभी तक पता नहीं चला है लेकिन लोग वीडियो के बहाने इमरान खान पर तंज जरूर कस रहे हैं.