logo-image

कोरोना वायरस के प्रकोप से बचना है तो यमराज को करें प्रसन्न: ज्योतिषी

पर्यावरणविदें और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम यमुना घाट पर एक 'हवन' का आयोजन किया, जिसमें कोविड-19 को रोकने के लिए दिव्य हस्तक्षेप का आह्वान किया गया.

Updated on: 08 Mar 2020, 02:22 PM

नई दिल्ली:

आगरा के एक प्रसिद्ध ज्योतिषी और मशहूर पर्यावरणविद् का मानना है कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देवताओं को प्रसन्न करना चाहिए. पर्यावरणविदें और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम यमुना घाट पर एक 'हवन' का आयोजन किया, जिसमें कोविड-19 को रोकने के लिए दिव्य हस्तक्षेप का आह्वान किया गया.

वैदिक सूत्रम् के अध्यक्ष, प्रसिद्ध ज्योतिषी प्रमोद गौतम ने यह अनुष्ठानिक हवन आयोजित किया था. उन्होंने बताया, 'गुरु पर राहु के प्रभुत्व के कारण कोरोनावायरस परेशानी पैदा कर रहा है, जिसके कारण यह नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हुई है.'

यह भी पढ़ें: केटी पेरी ने ऑरलैंडो ब्लूम के साथ 'टकराव' पर की चर्चा

रिवर कनेक्ट अभियान के पंडित जुगल किशोर ने कहा, 'यमुना, मृत्यु के देवता यमराज की बहन हैं. उन्हें खास पूजा के जरिए प्रसन्न किया जा रहा है. इससे कोरोना दुष्प्रभाव बेअसर होगा.'

रिवर कनेक्ट अभियान के देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा, 'ये मंत्र वायरस को खत्म कर देंगे और सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सकारात्मक ऊर्जा जारी करेंगे.'

केरल से घातक कोरोना वायरस (Corona Virus) के पांच नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले यहां कोरोना वायरस से संबंधित तीन मामलों की पुष्टि हुई थी, जिसमें मरीजों के उपचार और उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. इसके साथ ही देश में इस खतरनाक वायरस (COVID 19) से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 39 तक जा पहुंची है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, परिवार के तीन लोग हाल ही में इटली (Italy) से लौटे थे, जहां कोरोना वायरस का काफी प्रकोप देखा जा रहा है. कोरोना वायरस से पीड़ित पांच लोगों में एक बच्चा भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के डर के चलते क्रूज जहाज को नहीं मिली मलेशिया, थाईलैंड में प्रवेश की इजाजत

चीन में रविवार को मरे 27

चीन में कोरोना वायरस से रविवार को 27 और लोगों की मौत हो गई जो पिछले करीब एक महीने में मृतकों की एक दिन में सबसे कम संख्या है. साथ ही जनवरी के बाद से इस विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या पहली बार 50 से कम दर्ज की गई है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि सभी 27 लोगों की मौत मध्य हुबेई प्रांत में हुई जो कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है. रविवार को सामने आए 44 नए मामलों में से 41 हुबेई प्रांत के वुहान के हैं. चीन के मुख्य भूभाग में शनिवार तक संक्रमित लोगों की संख्या 80,695 हो गई जबकि इससे मरने वाले लोगों की संख्या 3,097 पर पहुंच गई है.