New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/20/avnish-saran-15.jpg)
आईएएस अवनीश सारन( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आईएएस अवनीश सारन( Photo Credit : File Photo)
छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश सारन ने सोशल मीडिया पर शादी की एक फोटो शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में दिख रहा है कि बर्तन साफ कर रहे शख्स के पास शादी की दावत में बर्बाद किए गए भोजन का ढेर पड़ा है. इस फोटो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा है कि शादी की एक फोटो जो शादी को कवर करने वाला कैमरा मैन हमेशा नजरअंदाज कर देता है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से खाना बर्बाद नहीं करने की अपील की है.
The photo that your wedding photographer missed.
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) February 18, 2022
Stop wasting FOOD. pic.twitter.com/kKx9Mxadpp
खुद के पैसे का होता तो चाटकर खाते
उनके इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है. लोग तरह-तरह की फोटो और पोस्ट शेयर कर इस मुद्दे पर मुखर हो रहे हैं. एक यूजर संजय मद्धेशिया ने लिखा है कि यह एक बेटी के बाप का निमंत्रण था, वरना लोग 10 रू की चाट भी खाते हैं तो प्लेट तक चाट लेते हैं. वो आगे लिखते हैं कि हमारे देश में कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें दो वक्त का भोजन भी नहीं मिलता है. कृपया भोजन का सम्मान करें .
यह एक बेटी के बाप का निमंत्रण था वरना,,,
— संजय मद्धेशिया (@Sanjaybhaigkp) February 18, 2022
लोग 10 रू की चाट भी खाते हैं तो प्लेट तक चाट लेते हैं...
हमारे देश मे कई लोग ऐसे है जिन्हें दो वक्त का भोजन भी नही मिलता
कृपया भोजन का सम्मान करें 🙏🙏🙏🏻 pic.twitter.com/ng9LypYOge
अन्न बचाइए, भूखमरी मिटाइए
एक और यूजर निशा राय भारतीय और परंपरा को याद करते हुए लिखती है कि वो पांत में बिठा के खिलाने में खाना इतना बर्बाद नहीं होता था और मज़ा भी अधिक था .. ज़माना आगे बढ़ रहा है किंतु हमारे अच्छे रीति-रिवाज विलुप्त हो रहे हैं. मेरी अनुभूतियां नाम की एक यूजर लिखती हैं कि अन्न उगाने से लेकर हमारी थाली में आने तक बहुत लोगों का परिश्रम लगा होता है. जरुरत के अनुसार भोजन लेने से उस बच्चे अन्न से बहुत से लोगों का पेट भरा जा सकता है.अतः अन्न बचाइए, भूखमरी मिटाइए.
ये सिर्फ खाने का ही अपमान नहीं है वरन् उन अन्नदाता का भी अपमान हैं जो सर्दी-गर्मी और बारिश में कड़ी मेहनत करके हमारे लिए अन्न उत्पादन करते हैं ।
— Ranu Sharma (@RanuSha50) February 20, 2022
एक दाना भी झूठा नहीं छोड़ें व थाली धो कर पिए
वहीं, प्रवीण बाफना नाम के एक यूजर ने एक भूखे बच्चे का खाना खाते हुए वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि खाना मिलने के बाद खुशी के आंसू बताते हैं कि अन्न कितना कीमती है, लिहाजा, खाना बचाएं और अन्न का सम्मान करें. सभी को नम्र निवेदन है अगर कोई जरूरतमंद भूखा हो तो ये पुण्य अवश्य कीजिए. प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन खाना खाते समय एक दाना भी झूठा नहीं छोड़ें व थाली धो कर पिए.
ये सिर्फ खाने का ही अपमान नहीं है वरन् उन अन्नदाता का भी अपमान हैं जो सर्दी-गर्मी और बारिश में कड़ी मेहनत करके हमारे लिए अन्न उत्पादन करते हैं ।
— Ranu Sharma (@RanuSha50) February 20, 2022
लोगों के ट्वीट बताते हैं कि देश में दावत के नाम पर शादी-विवाह, बर्थडे पार्टी और दूसरे मौकों पर खाने की होने वाली बर्बादी कुछ लोगों के लिए फैशन बन चुके हैं। लेकिन हमारे समाज का एक बड़ा हिस्सा इसे पसंद नही करता है, बल्कि इस चलन के खिलाफ मुखर भी हो रहे हैं।
HIGHLIGHTS