/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/23/viral-dog-news-99.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसी फोटो और पोस्ट देखने को मिलती हैं जो अपने आप में चौंकाने वाली होती हैं. ऐसी ही एक पोस्ट हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे कि क्या सच में ऐसा हो सकता है? अगर हम आपसे कहें कि एक कुत्ते को गार्ड की नौकरी मिल गई तो क्या आप यकीन करेंगे? आप सोच रहे होंगे कि कुत्ते तो पहले से ही रक्षकों की तरह निगरानी रखते हैं, इसमें नया क्या है? अब नया क्या चलिए आपको बताते हैं.
कुत्ते को मिली नौकरी
दरअसल, कार कंपनी हुंडई के शोरूम के बाहर एक कुत्ता रोज आता है और वही उसकी देखभाल करता है ऐसा कोई दिन नहीं है. जब वह चूका हों. जैसे आम कर्मचारी आते है, वैसे ही वह भी रोज आता है. कुत्ते का व्यवहार देखकर लोग हैरान हो जाते कि कुत्ते को क्या हो गया है.
कुछ दिनों के बाद कुत्ते के व्यवहार को देखने के बाद शोरूम के वरिष्ठ कर्मचारियों ने फैसला किया कि उसे इस कंपनी का कर्मचारी बनाया जाना चाहिए और एक आईडी कार्ड और वे सभी सुविधाएं दी जानी चाहिए जो कुत्ते के लिए मूल रूप से आवश्यक हैं. कुत्ते को कर्मचारी बनाने के बाद कंपनी के सीनियर कर्मचारी उसे आश्रय, भोजन और अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराते हैं.
ये भी पढ़ें- प्यार में मिला है धोखा...टूट गया है दिल, वो नहीं जिम्मेदार, पढ़ लीजिए ये फैक्ट्स!
लोगों ने क्या कहा?
इस पोस्ट को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि कुत्ते की मेहनत को समझने के लिए कंपनी को सलाम. एक यूजर ने लिखा कि कुत्ते वफादार होते हैं तो आपने जो किया वो काबिले तारीफ है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आप ये नहीं बताएंगे कि आप कुत्ते को कितनी सैलरी देते हैं. कई लोगों ने कुत्ते की तारीफ की है. साथ ही लोगों ने हुंडई की भी तारीफ की है.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस का फिल्मी अंदाज, आरोपी को पकड़ने के लिए गाड़ी लेकर सीधे अस्पताल में मारी एंट्री, देखें वीडियो
Source : News Nation Bureau