फरारी पर सोता है ये आवार कुत्ता! Viral Videoमें देखिए जबरदस्त रईसी

हैदराबाद का ये आवारा कु्त्ता महंगी फरारी पर सोता है. एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है. देखिए...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
viral-video

viral-video( Photo Credit : NEWS NATION)

फरारी पर सो रहा ये कुत्ता... सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसमें एक आवारा कुत्ता एक सुपरकार पर सोता नजर आ रहा है. वहीं सामने खड़ा कार का मालिक उसे ऐसा करने की इजाजत भी दे रहा है. मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो हैदराबाद की बताई जा रही है, जिसके सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है. वीडियो में नजर आ रहा कुत्ता भी काफी खुश नजर आ रहा है, वो कारमालिक को देख अपनी पूंछ हिला रहा है...

Advertisment

बता दें कि ये वीडियो इंटीरियर डिजाइनर आमिर शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें एक स्ट्रीट डॉग उनकी ढकी हुई फेरारी के ऊपर आराम से बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. जैसे ही आमिर उस कुत्ते के पास पहुंचते हैं, तो वो खुशी से अपनी पूंछ हिलाने लगता है. फिर आमिर को पास आता देख, नीचे उतर आता है. 

बता दें कि इस वीडियो को शेयर करते हुए, शर्मा ने कैप्शन दिया, 'मेरी फेरारी का कवर, आसपास के स्ट्रीट कुत्तों के लिए एक गर्म बिस्तर है'. इस वीडियो को अबतक कई लोग देख चुके है, जिसे 93,000 से अधिक लाइक्स और 813,000 से ज्यादा बार व्यूज मिल चुके हैं. न सिर्फ इतना, बल्कि लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Sharma (@aamirsharma)

वीडियो को शेयर करते हुए खुद आमिर शर्मा ने बताया कि, क्लिप में नजर आ रहा ये कुत्ता एक स्ट्रीट डॉग है जो घायल हालत में उनके पास आया था, जिसकी हमने देखभाल की. साथ ही बताया कि उनके घर और गैरेज के अंदर पड़ोस के कुत्तों आसानी से आ-जा सकते हैं. 

गौरतलब है कि उनके इस्टाग्राम बायो में उन्होंने अपने बारे में कई सारी बाते बताई हैं, जिसके मुताबिक वो एक सुपरकार उत्साही हैं, जिनके पास कई महंगी गाड़ियों का एक प्रभावशाली संग्रह है. न सिर्फ ये बल्कि उनकी इन सुपरकारों पर आसपड़ोस के आवारा कुत्ते आसानी से आ-जा सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Interior designer Aamir Sharma Ferrari dog viral video Viral Video
      
Advertisment