साइकिल पर Z+ Security! Viral Video में चोरों की सजा देख आएगा मजा...

Viral Prank Video: अब साइकलि को Z+ Security मिल रही है. किसी चोर की हिम्मत नहीं है आपकी साइकिल चुराने की, क्योंकि अगर उसने ऐसा किया, तो उसके पिछवाड़े में दर्द होगा. इस मजेदार वीडियो में देखिए...

Viral Prank Video: अब साइकलि को Z+ Security मिल रही है. किसी चोर की हिम्मत नहीं है आपकी साइकिल चुराने की, क्योंकि अगर उसने ऐसा किया, तो उसके पिछवाड़े में दर्द होगा. इस मजेदार वीडियो में देखिए...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
viral-news

viral-news( Photo Credit : social media)

Social Media Viral Video: जब बात जुगाड़ की हो, तो भारतीय सर्वोपरि है. हालांकि कुछ देश हैं, जो इसमें भी हमें टक्कर दे रहे हैं. एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल वायरल हो रहा है. जहां अपनी साइकिल को चोरी होने से बचाने के लिए एक गजब जुगाड़ लगाया है. ये जुगाड़ हमारे लिए  सजा और साइकिल चोर के लिए सजा है. हालांकि ध्यान रहे, साइकिल चोरी से बचाने के लिए न ही इसे जंजीर से बांधा है, न ही कोई ताला लगाया है. बस एक ऐसी तरकीब लगाई है, जिससे चोर के पिछवाड़े में बेइंताही दर्द देता है...

Advertisment

दरअसल आजकल कुछ भी चोरी हो जाता है, हमारी खून-पसीने की कमाई कब किसी के चोरी की कमाई बन जाती है, मालूम ही नहीं चलता. ऐसे में इन चोरों को सही सबक सीखाने के लिए कुछ लोगों ने मिलकर उनके साथ प्रैंक किया. बकायदा कैमरा लगाकर उनके वीडियो भी लिए गए, जिसे देख आप हस-हस कर लोटपोट हो जाएंगे.

चोरी के फिराक में थे...

इस वीडियो में एक सड़क किनारे पड़े डस्टबिन के पास, एक साइकिल सटी हुई खड़ी थी. इसे न तो किसी जंजीर से बांधा गया था, न ही किसी तरह का ताला लगाया गया था. ऐसे में आसपास से गुजर रहे लोगों की बार-बार इसपर नजर पड़ रही थी. जहां कुछ लोग इसे देखते हुए गुजर जा रहे थे, वहीं कुछ लोग बस टक-टकी लगाए इसे निहार रहे थे.

कैमरे में ऐसे लोगों की चोरी की मंशा साफ कैद हो गई. स्पष्ट था कि अब ये इसे लेकर भागने के फिराक में हैं. इसी बीच एक महिला धीरे-धीरे साइकल के करीब पहुंचती है. जब उसे लगता है कि आसपास कोई नहीं देख रहा, तो फौरन इसपर बैठकर फरार होने की कोशिश करती है, मगर तभी कुछ जबरदस्त होता है. देखिए... 

जी हां... महिला के साइकिल पर बैठती ही गद्दी नीचे चली जाती है और साइकिल का नूकीला पैना उसे चुभ जाता है. बाद में महिला दर्द से कहराती नजर आती है. उसके एक्सप्रेशन साफ बता रहे थे कि, उसे साइकिल चोरी का सबक बराबर मिल गया.  

बिल्कुल ऐसा ही एक युवक के साथ भी होता है. अगली वीडियो में युवक साइकिल चोरी की कोशिश करता है, फिर से सीट नीचे आ जाती है और नूकीला पैना उसके पिछवाड़े पर चुभ जाता है. इससे युवक बेइंताही दर्द में चला जाता है. इसके बाद भी कई लोग साइकिल चुराते हैं, उनके साथ भी ठीक ऐसा ही होता है. वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

Viral News Video Viral Video Viral News Viral News Hindi Viral News Hindi Today Viral Funny Photo Funny Video Viral Funny Photos Viral Social Media Funny Photos Social Media Funny Videos Trending Content Bizarre News Social media viral video today Social
      
Advertisment