New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/21/collage-maker-21-jul-2022-0327-pm-28.jpg)
GST On Paneer Butter Masala( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
GST On Paneer Butter Masala( Photo Credit : Social Media)
GST On Paneer Butter Masala: बीते महीने 28-29 जून को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी. इस बैठक में काउंसिल ने कई बड़े फैसले लिए थे. इनमें पैक्ड राशन पर 5 फीसदी टैक्स लिया जाना तय हुआ था. फैसले में दूध से बनी चीजों जैसे पनीर, लस्सी, छाछ, डिब्बाबंद दही को 5 फीसदी जीएसटी के दायरे में लाना शामिल किया गया था. वहीं अब सोशल मीडिया यूजर्स पनीर बटर मसाला डिश पर मीम्स शेयर कर रहें हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस डिश पर लगने वाली जीएसटी रेट का सही-सही आकलन नहीं कर पा रहे हैं जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर पनीर बटर मसाला खूब ट्रेंड कर रहा है.
GST on Paneer butter masala after this GST mathmatics Exam comes new Calculation 🤣😃😂 Keep Solve pic.twitter.com/74DPCjaa58
— A. AHMAD (@ASGARAHMAD84) July 20, 2022
पनीर के जीएसटी के 5 फीसदी दायरे में आने से सोशल मीडिया यूजर्स पनीर बटर मसाला पर महंगाई के तड़के को लेकर अलग- अलग मीम्स शेयर कर रहे हैं.सोशल मीडिया यूजर्स खास कर पनीर बटर मसाला खाने वाले यूजर्स बढ़े हुए जीएसटी का रोना लेकर बैठे हैं. इस कड़ी में कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरुर का ट्वविट भी खूब वायरल हो रहा है.
I don't know who comes up with these brilliant WhatsAPP forwards but this one skewers the folly of the GST as few jokes have! pic.twitter.com/zcDGzgGOIQ
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 20, 2022
कोई पनीर बटर मसाला पर लगने वाले जीएसटी का गणित भी समझाए
सोशल मीडिया पर यूजर्स पनीर बटर मसाला के सारे जरूरी इंग्रीडिएंट्स पर जीएसटी की अलग- अलग दर लगाने लगे. सोशल मीडिया यूजर्स की कैलकु्लश के हिसाब से पनीर बटर मसाला खाने वालों को पनीर, बटर और मसाले पर अलग- अलग टैक्स देना होगा. तीन इंग्रीडिएंट्स पर कुल टैक्स इस तरह 22 फीसदी माना जा रहा है.
HIGHLIGHTS