logo-image

पनीर बटर मसाला पर जीएसटी के गणित से चकराए लोग! सोशल मीडिया पर मीम्स हुए वायरल

GST On Paneer Butter Masala: सोशल मीडिया यूजर्स पनीर बटर मसाला डिश पर मीम्स शेयर कर रहें हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस डिश पर लगने वाली जीएसटी रेट का सही-सही आकलन नहीं कर पा रहे हैं.

Updated on: 21 Jul 2022, 03:32 PM

highlights

  • जीएसटी काउंसिल की बैठक में हुआ था जीएसटी लगने का फैसला
  • #PaneerButterMasala सोशल मीडिया पर कर रहा है तेजी से ट्रेंड

नई दिल्ली:

GST On Paneer Butter Masala: बीते महीने 28-29 जून को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी. इस बैठक में काउंसिल ने कई बड़े फैसले लिए थे. इनमें पैक्ड राशन पर 5 फीसदी टैक्स लिया जाना तय हुआ था. फैसले में दूध से बनी चीजों जैसे पनीर, लस्सी, छाछ, डिब्बाबंद दही को 5 फीसदी जीएसटी के दायरे में लाना शामिल किया गया था. वहीं अब सोशल मीडिया यूजर्स पनीर बटर मसाला डिश पर मीम्स शेयर कर रहें हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस डिश पर लगने वाली जीएसटी रेट का सही-सही आकलन नहीं कर पा रहे हैं जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर पनीर बटर मसाला खूब ट्रेंड कर रहा है.

पनीर के  जीएसटी के 5 फीसदी दायरे में आने से सोशल मीडिया यूजर्स पनीर बटर मसाला पर महंगाई के तड़के को लेकर अलग- अलग मीम्स शेयर कर रहे हैं.सोशल मीडिया यूजर्स खास कर पनीर बटर मसाला खाने वाले यूजर्स बढ़े हुए जीएसटी का रोना लेकर बैठे हैं. इस कड़ी में कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरुर का ट्वविट भी खूब वायरल हो रहा है. 

कोई पनीर बटर मसाला पर लगने वाले जीएसटी का गणित भी समझाए
सोशल मीडिया पर यूजर्स पनीर बटर मसाला के सारे जरूरी इंग्रीडिएंट्स पर जीएसटी की अलग- अलग दर लगाने लगे. सोशल मीडिया यूजर्स की कैलकु्लश के हिसाब से पनीर बटर मसाला खाने वालों को पनीर, बटर और मसाले पर अलग- अलग टैक्स देना होगा. तीन इंग्रीडिएंट्स पर कुल टैक्स इस तरह 22 फीसदी माना जा रहा है.