/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/18/viral-hot-chai-wali-video-83.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में कई दिनों से डॉली चाय वाला वायरल है, चाय का मतलब ही डॉली बन गया है. उसका वीडियो हर जगह नजर आ रहा है. मतलब आप समझ लीजिए कि सोशल मीडिया पर डॉली ही डॉली है लेकिन अब डॉली का पारा डाउन हो रहा है, डॉली को टक्कर देने मार्केट में आ गई है ये हॉट चाय वाली. इस चाय वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो भी इस चाय वाले को देख रहा है वह उसकी दुकान का पता ढूंढ रहा है. आइए चाय बेचने वाली का वीडियो देखें कि वह चाय कैसे बना रही है.
नहीं देखी होगी ऐसी चाय वाली
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की बेहद हॉट लग रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की एक चाय की दुकान पर नजर आ रही है. वह अपने देसी अंदाज में चाय बना रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि चाय की दुकान पर गुलाब की चाय परोसी जा रही है. लड़की का चाय परोसने का अंदाज भी हॉट है. ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. इसलिए वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
इस चाय वाली का stall किधर लगता है??? 🙆🍑 pic.twitter.com/MtXcAnJEWe
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) April 18, 2024
ये भी पढ़ें- तेरा मुंह बज रहा है....नहीं तुम्हारा, दिल्ली मेट्रो से सामने आया दो यात्रियों के तांडव का VIDEO!
वीडियो को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि इस मैम का चाय का दुकान कहां पर हैं, हमें डॉली से अच्छी लग रही हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि वाकई में इनका चाय का दुकान तो खुब चलेगा. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग वायरल होने के लिए अलग-अलग ट्रेंड निकाल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह से कोई चाय बेचने वाला होगा तो उसके दुकान पर ग्राहक की भीड़ लगी जाएगी. एक यूजर ने लिखा कि चाय सही होना चाहिए तभी चाय पीने आउंगा.
Source : News Nation Bureau