/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/07/your-paragraph-text-34-53.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप एक पल के लिए सोच में पड़ जाते हैं. हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. यह वायरल वीडियो बीच समुद्र का है, जहां एक बोट इस तरह लहर का शिकार हो जाता है कि देख आप दंग हो जाएंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बोट एकदम सीधा हो जाता है
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीले रंग की मोटरबोट पर कई लोग सवार नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि समुद्र शांत नहीं है. समुद्र की लहरें आसमान छूने की कोशिश कर रही हैं. आप देख सकते हैं कि एक लंबी लहर उठती है और ये नाव उसी लहर के सामने आ जाती है. नाव पूरी तरह से समुद्री लहरों की चपेट में आ जाती है. लहर इतनी खतरनाक होती है कि नाव सीधी हो जाती है. उस नाव पर बैठे कई यात्री गिर जाते हैं. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें कोई लाइफजैकेट नहीं लगाया गया है. ऐसे में अनहोनी तो जरुर हुई होगी.
Boat doing a vertical wheelie pic.twitter.com/5sltFEYZIV
— Insane Reality Leaks (@InsaneRealitys) July 7, 2023
अंत टाइटैनिक जैसा नहीं हुआ
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि पीछे वाले भाई गिर गया है. एक यूजर ने लिखा कि ये टाइटैनिक से भी ज्यादा खतरनाक था. एक यूजर ने लिखा कि वह भाग्यशाली है कि उसका अंत टाइटैनिक जैसा नहीं हुआ, हाहाहा. वीडियो पर कई लोगों ने रिप्लाई भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि मजे की बात नहीं है, दुआ करिए कि वो बच गए होंगे. आपको यह वीडियो कैसा लगा? आप भी अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us