/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/07/udta-indor-14.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
Udta Indore: इन दिनों सोशल मीडिया (social media)पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे. जी हां वीडिया मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)के इंदौर का बताया जा रहा है. जिसे देखकर आप भी ठहाका लगाने पर मजबूर हो जाएंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. अब वीडियो को हजारों की संख्या में लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं. यही नहीं यूजर्स कमेंट भी बहुत ही अटपटे कर रहे हैं. वीडियो देखकर भारतीय संस्कृति कहां जा रही है इस पर भी आपको अफसोस होगा. आइये बिना देर किये देखते हैं वीडियो..
यह भी पढ़ें : इन लोगों के लिए संजीवनी है 'EWS'सर्टिफिकेट, जानें क्या-क्या मिलेगा फायदा
ये रोमांचक वीडियो ब्रिजेश नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा गया है. उड़ता इंदौर. यह कैप्शन यूजर्स ने उड़ता पंजाब फिल्म से लिया है. क्योंकि उड़ता पंजाब फिल्म पंजाब में नशे पर आधारित थी. लेकिन इंदौर शहर देशभर में स्वच्छता के लिए जाना जाता है. यूजर ने आगे लिखा है कि इंदौर में पब के बाहर नशे में धुत वीडियो वायरल... वीडियो में अकेली पिटती हुई लड़की को बचाने वाला कोई नहीं है. लेकिन वीडियो बनाने वालों की भीड़ चारों ओर एकत्र है.
उड़ता इंदौर.. नशे में धुत्त लड़कियों का पब के बाहर मारपीट का वायरल वीडियो @IndoreCollector@hariips@drnarottammisrapic.twitter.com/jcSKohDEve
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) November 7, 2022
वीडियो को देखकर एक यूजर्स ने लिखा है , पापा की परी फुल फॅार्म में है इस समय, वहीं दूसरे ने लिखा है अब इंदौर में भी आधुनिकता की झलक दिखाई देने लगी. इसके अलावा भी सैंकड़ों लोगों ने अपने-अपने अंदाज में वीडियो को देखकर कमेंट्स किये हैं.
HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है चार लड़कियों द्वारा एक लड़की को पीटे जाने वीडियो
- ट्विटर पर शेयर कर एक सज्जन ने कैप्शन भी दिया बहुत ही मजाकिया
Source : News Nation Bureau