New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/27/helicopter-72.jpg)
Helicopter landing( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Helicopter landing( Photo Credit : social media)
हादसे कभी भी बताकर नहीं आते. अचानक हुए हादसे की वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. जिसे देखते ही आप भी हैरान रहे जाएंगे. ऐसा भयानक वीडियो शायद ही पहले आपने कभी देखा हो. वीडियो में आपको लैंडिंग करते वक्त क्रैश हुआ हेलिकॅाप्टर दिखाई देगा. जो उड़ान भरते ही जमीन की और गिरने लगता है. साथ ही नीचे कार से टकरा जाता है. हालाकि कार ड्राइवर की सूझ-बूझ से वह निकल गया. इसके बाद हेलिकॅाप्टर बिजली के खंबे सहित अन्य कई उपकरणों से टकराता हुआ दिखाई पड़ता है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर यूजर्स के मूंह से निकल ही जाता है हे भगवान. खैर जो भी हो वीडियो इतना भयानक है कि सोशल मीडिया पर हजारों बार देखा जा चुकी है. साथ सैंकड़ों की संख्या में लाइक्स भी मिल चुके हैं.
दरअसल. हेलिकॅाप्टर क्रैश का यह वीडियो मैक्सिको का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नौसेना का एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होकर एक कार से जा टकराया. साथ ही इसके बाद वीडियो में आप देख सकते हैं कि हेलिकॅाप्टर नीचे गिरकर चूर-चूर हो जाता है. हेलिकॅाप्टर हादसे में मैक्सिको नौसेना के चार जवान भी गंभीर रुप से घायल हो जाते हैं. जिन्हे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता है. लैंडिंग करते वक्त क्रैश होते हेलिकॅाप्टर का यह वीडियो @reuters ट्विटर हैंडल से शेयर किया हुआ है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के बाद अपना संतुलन खो देता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि हेलीकॉप्टर कि ऊंचाई बेहद कम है और ये चक्कर काटते हुए वैन पर गिर जाता है. उसके बाद चूर-चूर हो जाता है.
A Mexican navy helicopter made a crash landing amid reports of a mechanical failure, according to local officials pic.twitter.com/1EmM1Oyf7O
— Reuters (@Reuters) August 26, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह खौफनाक हादसा देश मेक्सिको के हिडाल्गो राज्य में हुआ है. बताया गया कि हेलिकॅाप्टर तूफान में फंस गया था. जिस कारण उड़ान नहीं भर सका और उड़ने के तुरंत बाद ही नीचे गिरकर वैन से टकरा गया. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. साथ ही यूजर्र अपने-अपने अंदाज में कमेंट भी कर रहे हैं. खैर जो भी हो वीडियो में दिख रहा हेलिकॅाप्टर हादसा है बहुत डरावना.
HIGHLIGHTS