Advertisment

हद हो गई... महिलाओं को सैलून सर्विस दे रहे शर्टलेस लड़के, Video Viral

ये पुरुष शर्टलेस होकर यहां काम करते हैं. यानि ग्राहक महिलाओं के सामने बिना शर्ट पहले ही, ये सभी उनके बाल काटने से लगाकर कलरिंग तक सबकुछ करते हैं.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
china-salon

china-salon( Photo Credit : social media)

Advertisment

कभी सेल.. कभी डिस्काउंट, तो कभी बड़ा ऑफर... अलग-अलग ब्रांड, मार्केटिंग के लिए अलग-अलग हतकंडे अपनाते हैं. लेकिन कुछ ब्रांड्स अपने प्रमोशन के लिए इस कदर हद पार कर देते हैं, जिसे कोई सोच भी नहीं सकता. दरअसल ताजा मामला एक सैलून से जुड़ा है, जिसे खासतौर पर महिलाओं के लिए तैयार किया गया है. इस सैलून में बाल काटना, रंगना और स्टाइल, वैक्सिंग करना सबकुछ होता है. मगर ये सारे काम यहां पुरुष करते हैं...

समस्या ये नहीं है कि ये सब पुरुष कर रहे हैं, बल्कि ये है कि ये सभी अर्धनग्न होते हैं. मसलन ये पुरुष शर्टलेस होकर यहां काम करते हैं. यानि ग्राहक महिलाओं के सामने बिना शर्ट पहले ही, ये सभी उनके बाल काटने से लगाकर कलरिंग तक सबकुछ करते हैं. ये सब बस इसी लिए किया गया है, क्योंकि ताकि उनके सैलून का प्रमोशन हो...

अब घटिया मार्केटिंग वाले इस सैलून की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसपर तमाम तरह के यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसपर काफी गुस्सा जाहिर कर रहा है, तो कोई इनका मजाक उड़ा रहा है. 

बता दें कि चाइना में मौजूद इस सैलून से वायरल हो रही तमाम वीडियो में कुछ पुरुषों ने एपरेन पहन कर महिलाएं को सैलून सर्विसेज देते नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ पुरुष तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने कुछ भी नहीं पहन रखा है. हालांकि जब उनसे इससे जुड़ा सवाल पूछा गया तो, उनका साफ कहना था कि ये सैलून की मार्केटिंग पॉलिसी है. साथ ही बताया कि ये सैलून पूरी तरह से कानूनी तर्ज पर काम कर रहा है, लिहाजा इसमें कोई बुराई नहीं है. 

हालांकि फिलहाल मामले के वायरल होते ही, सैलून की पड़ताल शुरू हो गई है. स्थानीय मार्केट सुपरविजन अधिकारी का कहना है कि लोगों द्वारा प्राप्त तमाम शिकायतों के मद्देनजर सैलून पर जांच जारी है. वहीं जल्द से जल्द उचित कार्रवाई भी की जाएगी. 

Source : News Nation Bureau

male workers in woman salon Chinese viral videos of female salon women salon viral videos
Advertisment
Advertisment
Advertisment