/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/01/viral-gym-video-63.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
क्या आप जिम जाते हैं? अगर हां तो ये खबर आपके काम की है. आज इस खबर के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे जरा सी लापरवाही इंसान को मौत के मुंह में ले जा सकती है. सोशल मीडिया की दुनिया में जिम से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जिम आप नहीं करिएगा ऐसी गलती
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक जिम कर रहा है. वह जिम के अंदर बटरफ्लाई वर्कआउट कर रहा है. इस दौरान आप देख सकते हैं कि वह वर्कआउट करते-करते थक जाता है. उसके बगल में खड़ी एक लड़की को कोई अंदाज़ा नहीं है कि उसके साथ क्या होने वाला है?
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 1, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की अपने मोबाइल में व्यस्त है. तभी मशीन युवक के हाथ से छूटकर सीधे लड़की के चेहरे पर लगती है. मशीन जिस तरह से लड़की के चेहरे पर वार करती है वह अपने आप में चौंकाने वाला है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि लड़की को गंभीर चोटें आएंगी.
ये भी पढ़ें- नशेड़ी दूल्हे ने शादी के दिन ही दुल्हन को कर दी बीयर ऑफर...फिर जो हुआ, देखें वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पूरी गलती बंदे की है भाई उसको लगने के बाद भी नहीं बंदा उठा. एक यूजर ने लिखा कि जो लोग मशीनों का सही तरीके से उपयोग करना नहीं जानते, उन्हें जिम में प्रवेश नहीं देना चाहिए. जब आप वज़न/मशीन का काम पूरा कर लें तो आप उन्हें ठीक से रीसेट कर देते हैं. फोन पर बात करने वाली महिला की कोई गलती नहीं है. वह कुछ दूरी पर मशीन के पास खड़ी है. उस व्यक्ति द्वारा हैंडल ठीक से छोड़ा नहीं था.
Source : News Nation Bureau