/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/10/untitled-design-43-11.jpg)
जिम ट्रेनर करवाया पुश अप्स.( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
अगर आप जिम जाते हैं तो यह खबर आपके लिए है. इस खबर को पढ़ने के बाद आपको अपने जिम ट्रेनर की याद आ सकती है. आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जो भी वीडियो को देख रहा है, एक पल के लिए हैरान हो जा रहा है.
ऐसा जिम ट्रेनर नहीं देखा होगा
वायरल वीडियो में आप एक जिम ट्रेनर को देख सकते हैं. उसके साथ दो और युवक नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक भारी वजन के साथ पुशअप्स करने वाला है. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि जिम ट्रेनर युवक से कहता है कि सांस मत रोको और उसे हौसला देता है कि तुम्हें यह वजन उठाना है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि युवक जिम ट्रेनर और उसके बाद की बातों पर ध्यान देता है. युवक वजन उठाता है. युवक के ऐसा करने पर जिम ट्रेनर काफी खुश होता है.
And you wonder how come Gurgaon dudes are doing push-ups on top of a running car pic.twitter.com/7UxsI19AYg
— Gabbar (@GabbbarSingh) June 7, 2023
वीडियो देख यूजर्स ने दिए रिएक्शन
इस वीडियो को एक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 7 लाख यूजर्स देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मेरा पर्सनल ट्रेनर ऐसा है. एक यूजर ने लिखा कि हमें भी ऐसे ट्रेनर की जरूरत है. एक यूजर ने लिखा कि अगर वह टीचर हैं तो उन्हें डांट पड़ सकती है. एक यूजर ने लिखा कि जिम ट्रेनर इस हफ्ते मशहूर हो जाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा नहीं करना चाहिए था, अगर युवक को कुछ हो गया तो क्या होगा? एक यूजर ने लिखा कि क्या बात है भैया बहुत आगे जाएंग. एक यूजर ने लिखा कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है.
HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया पर जिम ट्रेनर का वीडियो वायरल
- आखिर वो क्या करवाना चाहता है
- वीडियो देख लोग हुए हैरान
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us