/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/10/viral-video-1-79.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : social media)
आज की तारीख में फूड ब्लॉगर ऐसे-ऐसे फूड के वीडियो सामने लाते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन नही होता है कि क्या सच में ऐसा भी हो सकता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको हो सकता है कि गुस्सा आ जाए. अगर हम आपसे कहे किए गुलाब का पकौड़ा शख्स बना रहा है तो क्या यकीन करेंगे? हमे जहां तक लगता है कि नहीं है लेकिन इस वीडियोने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
लीजिए खाइए गुलाब का पकौड़ा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गुलाब के साथ कुछ कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो गुलाब पकोड़ा बनाने जा रहा है. हां, आपने सही पढ़ा है. अब तक आपने किसी फूल का पकोड़ा नही देखा होगा लेकिन इस शख्स ने सभी को चौंका दिया है. वो गुलाब को पहले काटता है इसके बाद गुलाब को काटने के बाद उसे बेसन से मिलाता है.फिर तेल में डालकर वो तलने लगता है. कुछ ही देर में आप देख सकते हैं कि गुलाब पकौड़ा बनकर तैयार हो जाता है. हालांकि, हम इस तरह के फूड को बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि ये वीडियो सिर्फ मंनोरजन के लिए बनाया गया होगा.
ये भी पढ़ें- नहीं देखिएगा ये वीडियो...चलती मेट्रो में एक शख्स ने लड़की के साथ की अश्लील हरकत
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि गुलाब पकौड़े. वीडियो पर इंस्टग्राम यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आप कुछ भी कहिए ये लोग फूड के नाम पर कुछ भी खिला रहे हैं. एक यूजर लिखा कि भाई ये लोग क्या कर रहे हैं कुछ भी बना रहे हैं. मुझे तो डर लगा रहा है कि ये लोग एक दिन प्रयोग के चक्कर में लोगों को जहर ना परोस दें. वीडियो पर कई लोगों ने हैरानी जताई है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us