विदाई समारोह में बरसाए फूल, लोगों से मिले सम्मान पर रो पड़ा पुलिसकर्मी 

गुजरात के खेड़ब्रह्मा कस्बे में पुलिस सब-इंस्पेक्टर विशाल पटेल के तबादले पर उन्हें विदाई दी गई, इस दौरान लोगों के प्यार के देखकर वह रो पड़े.

गुजरात के खेड़ब्रह्मा कस्बे में पुलिस सब-इंस्पेक्टर विशाल पटेल के तबादले पर उन्हें विदाई दी गई, इस दौरान लोगों के प्यार के देखकर वह रो पड़े.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
police

लोगों से मिले सम्मान पर रो पड़ा पुलिसकर्मी( Photo Credit : twitter)

सोशल मीडिया पर एक पुलिस कर्मी का विदाई वीडियो ( emotional farewell )भावुक कर देने वाला है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी पर फूलों की वर्षा ( Flowers on policeman ) हो रही है. इस दौरान वह भावुक हो गया और रोते हुए नजर आया. यह वीडियो गुजरात के खेड़ब्रह्मा कस्बे में पीएसआई विशाल पटेल के विदाई समारोह का है, ये काफी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि खेड़ब्रह्मा में पुलिस सब-इंस्पेक्टर विशाल पटेल का स्थानीय लोगों से गहरा रिश्ता है. उनके तबादले की खबर मिलते यहां के लोगों ने भावुक अंदाज में पटेल को विदाई दी.

Advertisment

इसके लिए बकायदा एक समारोह रखा गया. इस दौरान साथी पुलिस अधिकारियों  के साथ आम जनता की आंखे नम थीं. खेडब्रह्मा पुलिस थाने में लगभग दो साल सेवा देने के बाद पटेल का तबादला हो गया.

गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं

समारोह में मौजूद लोगों ने पुलिस निरीक्षक विशाल पटेल पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं. इस मौके का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अपनी निष्ठा और काम के प्रति जुझारूपन ने पटेल को यहां पर लोकप्रिय बना दिया. वे अन्य पुलिस कर्मियों के बीच मिसाल बनकर उभरे हैं. 

ऐसे ही सेवक की आवश्यकता 

आम जनता और एक पुलिसकर्मी के बीच का यह रिश्ता बहुत कम ही देखने को मिलता है। इस वीडियों को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने इसे शेयर भी किया है. लोगों ने कमेंट कर कहा कि बस ऐसे ही सेवक की आवश्यकता है समाज को, जिसके तबादले या सेवानिवृति के समय आखों से आंसू छलक जाएं.

HIGHLIGHTS

  • लोगों ने भावुक अंदाज में पटेल को विदाई दी
  • पुलिस सब-इंस्पेक्टर विशाल पटेल का स्थानीय लोगों से गहरा रिश्ता है
  • वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

Source : News Nation Bureau

gujarat khedbrahma viral news breking news Viral Video emotional farewell police sub inspector vishal patel
Advertisment