New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/13/untitled-design-2020-12-13t111300180-28.jpg)
Viral ( Photo Credit : ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Viral ( Photo Credit : ANI)
सोशल मीडिया पर एक शेर का पीछा करते हुए 2 बाइकर्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में बाइक को देखकर शेर डर कर तेजी से भागते हुए दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि ये वीडियो गुजरात के जूनागढ़ का है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद वन अधिकारियों ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी 2 एशियाई शेरों का पीछा कर रहे थे और तरह-तरह की आवाज़ निकाल रहे थे जिसकी वजह से शेर डर के मारे अधर-उधर भागने लगे.
देखें लाइव टीवी- न्यूज़ नेशन लाइव टीवी
मुख्य वन संरक्षण अधिकारी डीटी वासवदा ने जानकारी दी कि वीडियो की जांच करने पर पता चला कि ये गुजरात के गिर पूर्व वन के तुलसीश्याम रेंज में एक गांव के पास का है. जहां 2 लोकल लोगों ने शेर को परेशान करते हुए उसका वीडियो बनाया. उनमें से एक शख्स का नाम यूनिस पठान है और दूसरा नाबालिग है. वन संरक्षण अधिकारी ने कहा कि आरोपी यूनिस को शुक्रवार को स्थानीय अदालत में पेश किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Gujarat: Two persons including a minor held after a video went viral showing bikers chasing a lion near Gir forest in Junagarh district. "They have been booked under provisions of Wildlife Protection Act," says Junagarh Chief Conservator of Forests Dushyant Vasavada. (11.12) pic.twitter.com/oqZvvDndKA
— ANI (@ANI) December 11, 2020
Source : News Nation Bureau