/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/22/pc-34-32-92.jpg)
viral-video( Photo Credit : social media)
लड़कियों के सामने करने लगे अश्लीलता! खबर ब्राजील की एक यूनिवर्सिटी से है, जहां बीते दिनों हुए लड़कियों के एक वॉलीबॉल मैच में अजीबो-गरीब और डरा देने वाला नजारा देखने को मिला. दरअसल सैंटो अमारो यूनिवर्सिटी की लड़कियों और साओ कैमियो यूनिवर्सिटी की लड़कियों की टीम के बीच वॉलीबॉल मैच हुआ था, जिसे कुछ मेडिकल छात्र बैठकर देख रहे थे. इसी बीच सैंटो अमारो की टीम जीत गई और वो लड़के वॉलीबॉल कोर्ट पर पहुंच गए.
न सिर्फ इतना बल्कि ये लड़के वहां जाकर उपद्रव मचाने लगे, जीत का जश्न मनाते हुए हूटिंग करने लगे. मगर ये मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, बल्कि अब इन लड़कों ने अपना प्राइवेट पार्ट छूना शुरू कर दिया. देखते ही देखते ये सभी अश्लीलता की सारी हदें पार करने लगे. इन्होंने सारी लड़कियों के सामने मास्टरबेशन करना शुरू कर दिया.
इसे देख वहां मौजूद सभी बुरी तरह डर गए. ढेरों लड़कों द्वारा की गई ये अश्लीलता भरी हरकत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसपर लोग अब तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
घिनौनी हरकत
हालांकि वायरल वीडियो की खबर मिलते ही, साओ कैमिलो विश्वविद्यालय का भी बयान सामने आया है. उन्होंने इस मामले में पुष्टि करते हुए कहा है कि, ये घटना हाल ही की नहीं, बल्कि बीते अप्रैल की है. साथ ही साथ जो भी मेडिकल छात्र इस घिनौनी हरकत में शामिल थे, उन्हें विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है.
बता दें कि वायरल हो रहे इस मामले को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति और ब्राजीलियाई महिला मंत्रालय द्वारा भी प्रतिक्रियाएं दी गई है. राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने इस घटना को घृणित, अस्वीकार्य हरकत करार देते हुए उसका खंडन किया.
कार्रवाई की मांग
वहीं ब्राजीलियाई महिला मंत्रालय ने इस वीडियो को वीभत्स बताते हुए कानून प्रवर्तन से इसे लेकर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही घटना में शामिल तमाम मेडिकल के छात्रों को इसके लिए कानून का सामने करने की बात भी कही.
Source : News Nation Bureau