/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/14/R-R-4-23.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई वीडियोज देखने को मिलते हैं. शादी के कुछ वीडियो इतने खतरनाक होते हैं कि उन्हें देखकर हम अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाते हैं. हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं वो वीडियो कुछ इस तरह का है, इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की हरकत देख सभी के सिर चकरा गए हैं. आप वीडियो देखेंगे तो आपको लगेगा कि क्या सच में शादी के दिन कोई ऐसी हरकत कर सकता है.
इस खबर को भी पढ़ें- हाथी ने फोटो क्लिक करने से किया इनकार! फिर भी युवक ने की सेल्फी लेने की कोशिश लेकिन...
दुल्हन प्राइवेट पार्ट पर हमला कर देती है
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर नजर आ रहे हैं. दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. दुल्हन अपने होने वाले दूल्हे को बड़े प्यार से रसगुल्ला खिला रही है. दूल्हा शर्माते हुए रसगुल्ला खा लेता है. जब दुल्हन को खाने की बारी आती है तो दूल्हा दुल्हन को खिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाता है, लेकिन दुल्हन खाने से मना कर देती है. दूल्हा नाराज हो जाता है और दुल्हन के मुंह में मिठाई ठूंसने लगता है. दुल्हन इस पर प्रतिक्रिया देती है और मंच पर ही दूल्हे को मारने लगती है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दुल्हन दूल्हे के प्राइवेट पार्ट पर भी वार करती है.
Muh me Rasgulla daala to ladki ko itna gussa aa gaya,
just imagine ke 😮😲
चलो छोड़ो 🫣🤭🤐 pic.twitter.com/YQigrLyYMt— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) June 14, 2023
वीडियो देख लोगों ने खूब मजे लिए
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये ड्रामा लग रहा है. एक यूजर ने लिखा कि क्या सच में ये घटना शादी में हुई है? एक यूजर ने लिखा कि शादी के पहले ही दिन पूजा कर ली अब आगे क्या होगा भाई. एक यूजर ने लिखा कि खा लेती तो क्या होता जाता. एक यूजर ने लिखा कि दूल्हे ने दुल्हन को कुछ और खिला दिया है क्या?
Source : News Nation Bureau