Viral Video : मैगी में डालता है सोना, इतना महंगा कि रेट सुनकर ही दुकान से लौट जाएंगे आप

आपने कितनी महंगी मैगी खाई होगी? हमें जहां तक लगता है कि 50-100 रुपये तक आपने महंगी मैगी खाई. दिल्ली में एक शख्श इतनी महंगी मैगी बना रहा है कि रेट सुनकर दुकान से ही लोग लौट जा रहे हैं.

आपने कितनी महंगी मैगी खाई होगी? हमें जहां तक लगता है कि 50-100 रुपये तक आपने महंगी मैगी खाई. दिल्ली में एक शख्श इतनी महंगी मैगी बना रहा है कि रेट सुनकर दुकान से ही लोग लौट जा रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral trending video

400 रुपये की मैगी ( Photo Credit : instagram/therealharryuppal)

परीक्षा से पहले रातों की नींद हराम करने से लेकर मीटिंग के बीच जल्दी नाश्ता करने तक, मैगी हमेशा एक वरदान है. बहुत कम ही लोग होंगे जिन्हें मैगी खाना पसंद नहीं होगा. पहाड़ों पर गए होंगे तो मैगी का क्रेज जरूर देखा होगा. यानी मैगी हम सभी की जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है, जो अबतक साथ देते आ रही है. अब इसी मैगी को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मैगी 400 रुपए की है. अब यह 400 रुपए की मैगी कैसी होगी? यह सोचने वाली बात है. क्या आपने इतनी महंगी मैगी कभी खाई है क्या? 

Advertisment

ये मैगी इतनी महंगी क्यों?
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक युवक कह रहा है कि 400 रुपये की मैगी है. ये सुनकर थोड़ी हैरानी हुई होगी कि 12 रुपये की मिलने वाली मैगी इतनी महंगी क्यों है? इसलिए, इससे पहले कि आप यह सोचना शुरू करें तो हम आपको बता दें कि मैगी में 24 कैरेट सोने की पन्नी लगी हुई है या किसी महंगी लक्ज़री सेडान के बूट से बेची जा रही है. वीडियो में बंटी मीट वाला नाम की गली की दुकान दिख रही है. एक आदमी मैगी की महंगी थाली के पीछे की प्रक्रिया को प्रदर्शित करता है.

इस खबर को भी पढ़ें- पति ने नहीं मानी पत्नी की बात, तभी हो गया शख्स के साथ कांड, देख लोग बोले- 'हम ऐसी गलती नहीं करेंगे'

मैगी में मटन भी मिलेगा
वह मटन करी से भरी कड़ाही में मैगी बनाना शुरू करता है. कुछ खास मसाला और सब्जियां छिड़कने के बाद, वह मैगी में मटन का एक बड़ा टुकड़ा मिलाता है. 'बखरे के नखरे' नाम का यह वीडियो एक तरह से आपको रुला देगा या पुकिश कर देगा. ये आप खुद तय करिए.

यह 400 रुपये की मैगी रही आपके सामने

मैगी वाले को लोगों ने किया ट्रोल
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई मिर्ची लेकर सबकी आंखों में डाल दें. एक यूजर ने लिखा कि जो व्यक्ति शाकाहारी है वह आपकी मैगी खा सकता है क्या? एक यूजर ने लिखा कि ये सब कमाई का जरिया है. वीडियो पर कई यूजर्स के फनी रिएक्शन आ रहे हैं, जिन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • क्या आपने इतनी महंगी मैगी खाई है
  • इस मैगी में सोना डाला जा रहा है
  • मटन भी मैगी मिलाया गया है

Source : News Nation Bureau

Video viral on Social-Media Viral News Viral Video
Advertisment