/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/20/R-34-34-34-34-7-11.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
2050 में जब पूछा जाएगा कि 2020 से 2025 के बीच युवाओं की लाइफस्टाइल कैसी रही? वर्तमान समय का नजारा देखकर तो कुछ ऐसा ही कहा जाएगा. 2020 से 2025 के बीच युवाओं पर सोशल मीडिया पर स्टार बनने का जुनून सवार था. उस समय के युवक-युवतियां चाहते थे कि उनके वीडियो वायरल हों जाए. वह ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताते थे. सोशल मीडिया पर बेहतरीन फोटो और वीडियो डालने के लिए हर जोखिम उठाते थे. उस दौरान बेहतरीन और शानदार वीडियो बनाने के चक्कर में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. आज भले ही सोशल मीडिया का कोई क्रेज नहीं रह गया है, लेकिन उन दिनों लोगों को सोशल मीडिया के स्टेटस से ही जज किया जाता था. यूथ उन दिनों वीडियो और फोटो पोस्ट करने में पूरा समय खत्म कर देते थे.
2050 में क्यों ले गए?
ये पूरी कहानी आज से ठीक 26 साल बाद लोगों की जुबान पर होगी. अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको 2050 में क्यों ले गए? इसका सीधा सा उत्तर यह है कि जो आज चल रहा है वह कल इतिहास होगा और इतिहास ही बताता है कि उस समय की पीढ़ी और लोगों की जीवनशैली कैसी थी? अब हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो आज के दौर का है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर पहले हुई घटना भी याद आ जाएगी. हाल ही में मुंबई में समुद्र किनारे फोटो क्लिक करने की कोशिश में एक महिला की जान चली गई. ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है.
समुद्र की लहरें दे रही थी चेतावनी
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़कियां समुद्र तट पर शानदार फोटो क्लिक कराने के लिए लहरों को चुनौती दे रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लहरें बार बार चेतावनी दे रही है लेकिन लड़कियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. उनकी शानदार फोटो क्लिक नहीं हुई गई है इसलिए वह परेशान हैं लेकिन उन्हें क्या पता कि उनकी फोटोग्राफी उन्हें बहा ले जाएगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि समुद्र की लहरें तेजी से आती हैं और लड़कियों को बहा ले जाती हैं. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि समुद्र ने इसे अपने आगोश में ले लिया होगा. हालांकि, वीडियो की अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता.
मनोरंजन जानलेवा न हो जाय
😯😯😯😯😯 pic.twitter.com/QEVucdSsDq— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) July 20, 2023
वीडियो देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि कुछ दिन पहले ऐसी ही एक महिला की जान चली गई थी, लेकिन लोग अपनी आदतों में सुधार नहीं कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये सब दिखावे की दुनिया में जी रही हैं. कई यूजर्स ने वीडियो पर लड़कियों की खिंचाई की है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us