/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/21/66-82.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया अपने आप में मजेदार है. यहां कब क्या दिख जाए, कोई नहीं जानता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो हंसने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला टेबल पर बैठकर वीडियो बना रही है तभी उसके साथ हादसा हो जाता है. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
युवती के साथ हो जाता है हादसा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती नजर आ रही है. लड़की घर में रखी टेबल पर बैठकर फोटोशूट करवा रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की कांच की टेबल पर बैठकर पोज दे रही है, लेकिन उसे क्या पता कि कुछ देर बाद उसके साथ जो होने वाला है वो अपने आप में हैरान करने वाला होगा. जब लड़की वीडियो बना रही होती है तभी अचानक शीशा टूट जाता है और लड़की नीचे गिर जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस तरह से लड़की गिरती है, उससे साफ है कि लड़की को चोट लगी होगी.
ये भी पढ़ें- बहन के लिए टीवी और फ्रिज दिया है, मुझे बाइक चाहिए...देखें बेशर्म दूल्हे का वायरल हो रहा वीडियो
इसमें हंसने वाली क्या बात है?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि लड़की के साथ कुछ गलत हुआ है. एक पूर्व यूजर ने लिखा कि टेबल कांच की बनी थी और लड़की ने मान लिया था कि वह लकड़ी की बनी है, इसलिए ऐसा होना ही था. एक यूजर ने लिखा कि उन्हें बहुत दुख हुआ होगा. वीडियो पर कई लोगों ने लड़की के प्रति संवेदना व्यक्त की है. एक यूजर ने लिखा कि ये कोई मजाक नहीं है, लोग यहां क्यों हंस रहे हैं?
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) October 21, 2023
Source : News Nation Bureau