/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/07/untitled-design-23-93.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
ट्रेन, बस और अन्य सार्वजनिक गाड़ियों भीड़ कोई नई बात नहीं है. हर भारतीय जिसने कभी सार्वजनिक परिवहन का उपयोग किया है, सीट के लिए लड़ाई के बारे में गहराई से जानता है. हालांकि भारतीय भी किसी और की तरह 'जुगाड़' के लिए जाने जाते हैं. अपने जुगाड़ सिस्टम के जरिए जगह बना लेते हैं लेकिन कभी-कभी जुगाड़ भारी पड़ जाता है.जैसे इस वीडियो में एक लड़की जुगाड़ लगाने के चक्कर में होती है लेकिन ये जुगाड़ काफी खतरनाक होता है.
गेट से जगह नहीं मिली तो खिड़ी से मारी एंट्री
सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि खचाखच भरी बस में सीट पाने के लिए लड़की खिड़की के रास्ते चलती गाड़ी पर चढ़ गई और एक सीट पकड़ ली. इस वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि यात्रियों से भरी बस दिखाई दे रही है. दरवाजे से गाड़ी में प्रवेश न कर पाने की वजह से लड़की हिम्मत करके खिड़की से गाड़ी में घुस जाती है. वह पहले दरवाजे के किनारे से चढ़ने की कोशिश करती है, लेकिन जब वह भीड़ को देखती है, तो वह चलती बस में सफलतापूर्वक चढ़ने के बाद खिड़की से प्रवेश करने का फैसला करती है लेकिन आगे क्या होता है इसके बारे में आ समझ सकते हैं.
लड़की को लोगों ने खूब सुनाया
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अभी ये टायर के निचे आ गई होती तो बेचारे बस ड्राइवर की लाइफ खराब हो जाती. इसकी बेवकूफी की वजह से. एक यूजर ने लिखा कि क्या घंटा पॉवर? यही लोग अगर वो गिर जाती वहां से तो भाग के आ जाते और फिर बस वाले की गलती निकलते हुए उसे मारने लगते. कई यूजर्स ने लड़की की हरकत को देख खूब सुनाया है.
HIGHLIGHTS
- ये टायर के निचे आ गई होती
- ड़की खिड़की के रास्ते चलती गाड़ी पर चढ़ गई
- गाड़ियों भीड़ कोई नई बात नहीं है
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us