/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/07/untitled-design-18-37.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : twitter/@susantananda3)
कहा जाता है कि हाथी बहुत ही मिलनसार जानवर होते हैं. वह लोगों की भावनाओं को बखूबी समझते हैं इसलिए ये रिहायशी इलाकों में नजर आते हैं. यहां तक ​​कि कई लोग अपनी शादी में तो कई लोगों को बड़े-बड़े आयोजनों में बुलाते हैं. लेकिन ये हाथी कभी भी खतरनाक साबित हो जाते हैं. जैसे इस वीडियो में हाथी को बहुत गुस्सा आता है और वह लड़की के साथ जो करता है वह अपने आप में हैरान कर देने वाला होता है. वीडियो देखने के बाद आप भी एक पल के लिए हैरान रह जाएंगे.
इस खबर को भी पढ़ें- युवक प्लेन के ऊपर चढ़कर आसमान में बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
महिला हाथी के साथ कर रही थी मजाक
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथ में केले का गुच्छा लिए एक महिला दूसरे हाथ में केले के साथ एक विशाल हाथी को लुभा रही है जैसे वह शक्तिशाली जंबो को उसकी आज्ञा का पालन करने का आदेश दे रही हो. इस हरकत से हाथी एकदम भड़क जाता है. इसके बाद जो लड़की के साथ करता है. उसकी उम्मीद लड़की ने भी नहीं की होगी. हाथी लड़की को जोर से धक्का देता है. जिसके कारण लड़की जमीन पर गिर जाती है. वीडियो को देखने से लगता है कि लड़की को काफी चोट लगी होगी.
You can’t fool an elephant even though he is tamed. They are one of the most intelligent animals to be in captivity. pic.twitter.com/rQXS6KYskN
— Susanta Nanda (@susantananda3) April 27, 2023
वीडियो देख भड़क गए लोग
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वहीं कई लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सच है, कई पर्यटक हाथियों को एक पालतू कुत्ते की तरह हल्के में लेते हैं, यह सेकंड के एक अंश में आपकी जान ले सकता है, एक जंगली जानवर हमेशा जंगली होता है. एक यूजर ने लिखा कि वैसे हमें जंगल के राजा का सम्मान करना होगा और उसकी उपस्थिति से दूर रहना होगा, असली राजा जिसने तनों और तन पेड़ों से जंगल बनाया था. एक यूजर ने लिखा कि इसमें साफ लड़की गलती देखी जा रही है.
HIGHLIGHTS
- इसमें साफ लड़की गलती देखी जा रही है
- इस हरकत से हाथी एकदम भड़क जाता है
- हाथी कभी भी खतरनाक साबित हो जाते हैं
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us