हाल ही में दिल्ली मेट्रो में रिकॉर्ड किए गए कई वीडियो सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं और ज्यादातर अच्छे कारणों से नहीं. कपल्स के किस करने से लेकर कम कपड़ों वाली महिलाओं तक, पिछले कुछ महीनों में हमने मेट्रो में कई 'अजीब' वीडियो रिकॉर्ड होते देखे हैं. हालांकि, मेट्रो में रिकॉर्ड किए गए इस एक वीडियो में एक छोटी लड़की को मिन्ना मिन्ना को नाचते हुए दिखाया गया है. उन्हें अपने डांस मूव्स दिखाते हुए देखा जा सकता है और इंटरनेट पर यह काफी पसंद किया जा रहा है. नीले रंग की पोशाक पहने लड़की ने वीडियो में अपने डांस मूव्स दिखाए.
इस खबर को पढ़ें- कपल ने 'कहो ना प्यार है' पर बनाया कमाल का वीडियो, देख लोग बोले- 'ओरिजिनल भी फेल हो गया'
बच्ची ने किया कमाल का डांस
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी सी बच्ची चलती मेट्रो में डांस करते हुए वीडियो बना रही है. बच्ची इतना कमाल का डांस कर रही है कि हर कोई उसे देखकर हैरान रह जाता है. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आपको कैसी लगी, अपनी राय जरूर बताएं.
बच्ची के डांस को देख यूजर्स हैरान
इस वीडियो एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के कॉमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस लड़की का कॉन्फिडेंस देखकर साइड वाली लड़की सोच रही है कि हम ऐसे ही दुनिया में आ गए हैं. एक यूजर ने लिखा कि यात्रीगण ध्यान दे मेट्रो में संगीत बजाना वर्जित है. एक यूजर ने लिखा कि डांस नहीं मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दो नहीं तो जंगली जनावर नोच डालेंगे. एक यूजर ने लिखा कि बच्ची ने कमाल का डांस किया है. एक यूजर ने लिखा कि आजकल हम यही संस्कार दे रहे हैं अपने बच्चो को. एक यूजर ने लिखा कि मेट्रो में आखिर ये कब तक बंद होगा.
HIGHLIGHTS
- मेट्रो में कई 'अजीब' वीडियो रिकॉर्ड होते देखे हैं
- बच्ची ने कमाल का डांस किया है
- सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल
Source : News Nation Bureau